
कूड़े घर के बाहर कूड़े का अंबार, सड़क पर कूड़े को लेकर जा रही गाड़ियां हर समय अव्यवस्था का माहौल बनाती हैं। कूड़े की बदबू से लोग परेशान हो जाते हैं। खासकर नजफगढ़ जोन के इलाके में यह सबसे ज्यादा देखी जाती है। अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने नजफगढ़ जोन से डलाव घर को हटाने का फैसला किया है। अब कूड़े को सीधे मशीन में डालकर ओखला के लैंडफिल साइट पर भेजे जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। आनेवाले छह महीने में योजना पूरी तरह से शुरू कर दी जाएगी।
Read more:
अब नहीं दिखेगा डलाव घर पर कूड़े का ढेर