
नंदनगरी इलाके से एक 17 वर्षीय नौवीं के छात्र की अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहर्ताओं ने साहिल मेहरा के अपहरण के बाद एक करोड़ रुपये की फिरौती और फिर उसे मोदीनगर स्थित गंगनहर में बहा दिया। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस वारदात से पर्दा उठाकर साहिल के चचेरे भाई पंकज किशोर (25) के अलावा चार अन्य अपहर्ताओं हापुड़ निवासी मुर्सलीन उर्फ सलीम, डासना निवासी शोएब व नसीमुद्दीन उर्फ छोटू, मेरठ निवासी सलमान को गिरफ्तार कर लिया। पंकज साहिल के सगे ताऊ का बेटा है। पुलिस की मानें तो रुपयों के लालच में पंकज ने ही अपहरण की पूरी साजिश रची। खबर लिखे जाने तक पुलिस गंगनहर में साहिल का शव तलाश कर रही थी।
Read more:
छात्र को अगवा कर एक करोड़ की फिरौती मांगी और मार डाला