प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
रिंग रोड पर हिट ऐंड रन का दर्दनाक मामला सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार ओवरटेक करते हुए बाइक सवार को कुचलती हुई चली गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइकसवार युवक करीब 10 फुट उछलकर डिवाइडर पर जा गिरा। उसके सिर में गहरी चोट आई। खून से लथपथ युवक वहीं तड़पता रहा और मौके पर जमा हुए लोग पुलिस को कॉल करने की बजाए मोबाइल से विडियो बनाने लगे। तमाशबीनों को देखकर रुके एक शख्स ने बिना देर किए अपनी कार से युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इससे पहले ही 31 साल के रियाज की मौत हो चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक, हादसा गीता कॉलोनी के पास रिंग रोड, जुबली पार्क कट पर हुआ। न्यू उस्मानपुर की विजय कॉलोनी, तीसरा पुश्ता निवासी 31 वर्षीय रियाज ओखला स्थित प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे। जब हादसा हुआ, रियाज किसी काम से जा रहे थे। शाहदरा के विश्वास नगर निवासी प्रदीप ठाकुर ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। वह नोएडा सेक्टर-119 स्थित एक पब्लिक स्कूल में अकाउंटेंट हैं।
प्रदीप के मुताबिक, गीता कॉलोनी फ्लाइओवर से उतरते हुए उन्होंने देखा कि एक बाइक को तेज रफ्तार कार रौंदते हुए चली गई। हादसे को देखकर वहां से गुजर रही गाड़ियां भी रुक गईं। काफी भीड़ जमा हो गई। खून से लथपथ युवक तड़प रहा था और लोग विडियो बनाने में लगे थे। कुछ लोग घटनास्थल पर फोटो खींच रहे थे। भीड़ के बीच 2 ही लोग इंसानियत के वास्ते आगे आए। बाइकसवार प्रदीप और दूसरे शख्स वह जो रियाज को कार से अस्पताल ले गए। प्रदीप ने पुलिस को भी कॉल की लेकिन अस्पताल पहुंचने तक रियाज की मौत हो चुकी थी। पुलिस फिलहाल उस कार की खोजबीन में जुटी है, जिसने टक्कर मारी।
रिंग रोड पर हिट ऐंड रन का दर्दनाक मामला सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार ओवरटेक करते हुए बाइक सवार को कुचलती हुई चली गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइकसवार युवक करीब 10 फुट उछलकर डिवाइडर पर जा गिरा। उसके सिर में गहरी चोट आई। खून से लथपथ युवक वहीं तड़पता रहा और मौके पर जमा हुए लोग पुलिस को कॉल करने की बजाए मोबाइल से विडियो बनाने लगे। तमाशबीनों को देखकर रुके एक शख्स ने बिना देर किए अपनी कार से युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इससे पहले ही 31 साल के रियाज की मौत हो चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक, हादसा गीता कॉलोनी के पास रिंग रोड, जुबली पार्क कट पर हुआ। न्यू उस्मानपुर की विजय कॉलोनी, तीसरा पुश्ता निवासी 31 वर्षीय रियाज ओखला स्थित प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे। जब हादसा हुआ, रियाज किसी काम से जा रहे थे। शाहदरा के विश्वास नगर निवासी प्रदीप ठाकुर ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। वह नोएडा सेक्टर-119 स्थित एक पब्लिक स्कूल में अकाउंटेंट हैं।
प्रदीप के मुताबिक, गीता कॉलोनी फ्लाइओवर से उतरते हुए उन्होंने देखा कि एक बाइक को तेज रफ्तार कार रौंदते हुए चली गई। हादसे को देखकर वहां से गुजर रही गाड़ियां भी रुक गईं। काफी भीड़ जमा हो गई। खून से लथपथ युवक तड़प रहा था और लोग विडियो बनाने में लगे थे। कुछ लोग घटनास्थल पर फोटो खींच रहे थे। भीड़ के बीच 2 ही लोग इंसानियत के वास्ते आगे आए। बाइकसवार प्रदीप और दूसरे शख्स वह जो रियाज को कार से अस्पताल ले गए। प्रदीप ने पुलिस को भी कॉल की लेकिन अस्पताल पहुंचने तक रियाज की मौत हो चुकी थी। पुलिस फिलहाल उस कार की खोजबीन में जुटी है, जिसने टक्कर मारी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: हिट ऐंड रन: आखिरी सांसें रिकॉर्ड करते रहे लोग