Thursday, December 28, 2017

दुकानों पर नॉन-वेज के प्रदर्शन पर लगेगी रोक

नई दिल्ली
दक्षिणी दिल्ली में दुकानों के बाहर नॉन-वेज खाने के प्रदर्शन पर रोक लग सकती है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने दुकानों के बाहर कच्चे या पके नॉन-वेज खाने के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा है। SDMC का कहना है कि इस तरह के प्रदर्शन से शाकाहारियों की भावनाएं आहत होती हैं और साफ-सफाई के लिहाज से भी ठीक नहीं है। हालांकि इसका विरोध भी हो रहा है।

SDMC ने कहा है कि इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) ने भी इस बैन का यह कहते हुए समर्थन किया है कि खुले में मीट के प्रदर्शन से यह खाने के लिहाज ठीक नहीं रह जाता है। बीजेपी शासित SDMC का कहना है कि अभी यह केवल एक प्रस्ताव है। चिकन, मटन, फिश को सामने रखने से पलूशन, गंदगी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।इस बारे में SDMC की मेयर ने कहा है कि एक सदस्य द्वारा निजी प्रस्ताव रखा गया था, जिसे सदन में पास कर दिया गया। अब एक कानून की जरूरत है। इसे सिर्फ दक्षिणी दिल्ली में ही लागू किया जाएगा।

गौरतलब है कि लगभग पूरी दिल्ली में ही चिकन कबाब और टिक्का जैसे नॉन-वेज आइटम बाहर दिखाकर ही बेचे जाते हैं। ऐसे में नॉन-वेज फूड खिलाने वाले दुकानदार नाराज हो सकते हैं। हालांकि यह भी गौर करने वाली बात है कि दिल्ली में सड़कों पर कचौरी, समोसा, पोहा जैसे शाकाहारी आइटम भी सड़कों पर खुले ही बेचे जाते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दुकानों पर नॉन-वेज के प्रदर्शन पर लगेगी रोक