Sunday, October 1, 2017

अभी भी जीएसटी नहीं समझ पा रहे व्यापारी

नई दिल्ली
जीएसटी लागू हुए तीन महीने हो चुके हैं। पहला क्वॉर्टर बीतने के बावजूद व्यापारी अभी इसे समझने में ही उलझे हैं। आप ट्रेड विंग के कन्वीनर बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा है कि नोटबंदी के बाद जो स्थिति बाजार में थी, वही अभी भी है।

आप ट्रेड विंग के मुताबिक, दिल्ली की हर मार्केट में कारोबारियों से बात करके पता चला है कि फेस्टिव सीजन के बावजूद 60 पर्सेंट व्यापार कम हुआ है। ग्राहक भी कम आ रहे हैं। जीएसटी की दरें अधिक होने से काफी चीजों के रेट भी बढ़ गए हैं। फैक्ट्रियों में उत्पादन घटा है। ट्रेड विंग की मानें तो अभी कई चीजों को लेकर व्यापारियों में असमंजस है। वे टैक्स दरों और एचएसएन कोड को लेकर भ्रमित हैं। कई पुराने स्टॉक को लेकर चिंतित हैं। जीएसटी रिटर्न प्रक्रिया को लेकर भी व्यापारी परेशान हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अभी भी जीएसटी नहीं समझ पा रहे व्यापारी