Monday, October 30, 2017

अतिक्रमण हटाया, कठपुतली कॉलोनी में हिंसा

नई दिल्ली
सेंट्रल दिल्ली की कठपुतली कॉलोनी में सोमवार को डीडीए के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जमकर हिंसा हुई। स्थानीय लोगों ने डीडीए और पुलिस टीमों पर पथराव तथा आगजनी की। पुलिस को हिंसा रोकने को बल प्रयोग करना पड़ा। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें जमकर पीटा, लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज से इनकार किया है।

कई पुलिसवालों को चोट लगी है। कुछ लोग भी जख्मी हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। डीसीपी एम.एस. रंधावा के मुताबिक, एक शख्स की मौत की अफवाह के बाद कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिन्हें कंट्रोल करने को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप पुरी ने डीडीए से कहा है कि यहां मकान का दावा करने वालों की पड़ताल करके जल्द फैसला किया जाए। दावों की पड़ताल के लिए अपीलीय अथॉरिटी का भी गठन कर दिया गया है। बता दें कि 2009 में योजना बनाई गई थी कि यहां के झुग्गीवालों को मकान बनाकर दिए जाएं। योजना पर काम भी शुरू हुआ, लेकिन अब तक झुग्गियां खाली नहीं कराई जा सकी हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अतिक्रमण हटाया, कठपुतली कॉलोनी में हिंसा