Sunday, August 27, 2017

 विधानसभा उपचुनाव: बवाना का नतीजा आज

नई दिल्ली
बवाना विधानसभा उपचुनाव का नतीजा आज आएगा। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से अलीपुर के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग में होगी। यहां पर 8 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है, लेकिन असली मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है।

23 अगस्त को हुई वोटिंग में महज 45 फीसदी वोट पड़े। इस वजह से सभी उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। 2015 में यहां 61.83 फीसदी वोट पड़े थे। तब वेदप्रकाश 'आप' से जीते थे, लेकिन बाद में वह बीजेपी में चले गए। इस उपचुनाव का नतीजा जिस भी पार्टी के पक्ष में आएगा, इससे उसकी साख पर जनता के बीच मुहर लगेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more:  विधानसभा उपचुनाव: बवाना का नतीजा आज