Sunday, February 26, 2017

लड़कियां कर रही थीं नाबालिग का यौन उत्पीड़न

नई दिल्ली
दिल्ली में एक 7 साल की बच्ची के साथ उसी के स्कूल की दो सीनियर छात्राओं द्वारा नशीली चीज खिलाकर यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया है। घटना मोती नगर स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय की है। बच्ची का कुछ महीनों से यौन शोषण हो रहा था।

सीनियर पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि एक आरोपी वयस्क और एक नाबालिग है। वयस्क आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी और उसके खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बच्ची ने घटना की जानकारी अपने मातापिता को दी थी, जिन्होंने आगे पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक महिला ने दोपहर 12.10 बजे पीसीआर को फोन कर बताया कि उनकी 7 साल की बेटी का स्कूल में यौन उत्पीड़न हो रहा है। महिला अपनी बेटी को लेकर आचार्य भिक्षुक हॉस्पिटल पहुंची थी, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। बच्ची की मेडिकल जांच के बाद काउंसलिंग भी की गई।


बच्ची ने अपने बयान में कहा कि सीनियर क्लास की दो लड़कियां उसे लंच टाइम में खाली कमरे में ले जाती थीं और उसके कपड़े उतारने के साथ ही साथ खुद के भी कपड़े उतार लेती थीं। वे उसे नशीली चीजें भी खाने देती थी। इसके बाद वे उसके प्राइवेट पार्ट को छूती थीं और गंदी हरकत करने कहती थीं, जब वह उससे इनकार करती थी तो उसे धमकाया जाता था। पुलिस ने बताया कि ऐसा कुछ महीनों से चल रहा था। मामले की जांच आगे जारी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लड़कियां कर रही थीं नाबालिग का यौन उत्पीड़न