Wednesday, February 3, 2021

जेलों में बंद 115 किसानों की लिस्ट जारी करेगी दिल्ली सरकार, गुमशुदा की तलाश करने का दिया भरोसा

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार प्रदेश की जेलों में बंद आंदोलनकारी किसानों की लिस्ट जारी करने जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल ने आज बताया कि किसान आंदोलन में भाग लेने आए कई लोग अपने-अपने घरों को नहीं लौटे हैं, इसलिए उनके परिजनों ने दिल्ली सरकार से मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न जेलों से 115 किसान आंदोलनकारियों की लिस्ट जुटाई गई है। इससे परजिनों को पता चल जाएगा कि किन-किनके लोग जेलों में बंद हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन गुमशुदा लोगों को नाम इस लिस्ट में नहीं होगी, उनकी खोजबीन करने में दिल्ली सरकार भरपूर सहयोग करेगी।

गुमशुदा की तलाश के लिए संपर्क कर रहे लोग और किसान संगठन

मुख्यमंत्री ने कहा, "कई लोगों ने दिल्ली सरकार से संपर्क करके बताया है कि किसान आंदोलन में हिस्सा लेने दिल्ली उनके परिजन घर नहीं लौटे हैं। उनका कोई अता-पता नहीं है, उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। मैं समझ सकता हूं कि जिनके घर के लोग घर नहीं पहुंचे, उन पर क्या बीतती होगी। सभी सरकारों का दायित्व है कि लापता लोगों को ढूंढकर उनके परिवार वालों को सूचित किया जाए। इस संबंध में पिछले कुछ दिनों से कई किसान संगठन भी दिल्ली सरकार को और मुझसे व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर रहे हैं।"

115 गिरफ्तार किसानों की लिस्ट तैयार

केजरीवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाज जो अफरा-तफरी मची, उसके बाद कई लोग लापता हो गए हैं। इसलिए, कई लोग उनसे मिलने आ रहे हैं। उन्होंने बताया, "कल शाम को भी कुछ लोग मुझसे मिलने के लिए आए थे तो हमने 26 जनवरी की घटना के संबंध में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जो दिल्ली की जेलों में बंद हैं, उनकी लिस्ट तैयार की है। 115 लोगों की लिस्ट है। इन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेलों में रखा है।"

जिन गुमशुदा का नाम लिस्ट में नहीं, उन्हें ढूंढने का आश्वासन

सीएम ने कहा, "लिस्ट में इनके नाम, इनकी उम्र, इनका पता, गिरफ्तारी की तारीख- ये सब जारी किया जा रहा है। जिन-जिन घरों के लोग मिसिंग हैं, वो ये लिस्ट देख सकते हैं। इससे पता चल जाएगा कि उनके घर के मिसिंग लोग कहीं गिरफ्तार होकर जेल में तो बंद नहीं हैं। अगर कुछ लोगों की जानकारी इस लिस्ट में भी नहीं मिलती है और परिजन मेरे पास आते हैं तो उन्हें ढूंढने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा।"

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जेलों में बंद 115 किसानों की लिस्ट जारी करेगी दिल्ली सरकार, गुमशुदा की तलाश करने का दिया भरोसा