Thursday, January 28, 2021

वाह दिल्ली! LNJP ने वैक्सीनेशन की डबल सैंचुरी तो एम्स ने बनाया शतक

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली में कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम के आठवें दिन कई रिकॉर्ड बने। दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल ने एक दिन में 200 वैक्सीनेशन कर रिकॉर्ड कायम किया, वहीं अस्पताल एम्स में पहली बार 100 से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर वैक्सीन लेने पहुंचे। एम्स ने गुरुवार को 137 वैक्सीनेशन किए। वहीं, दिल्ली सरकार के एक अन्य अस्पताल बाबा साहिब आंबेडकर अस्पताल ने अपने पुराने रिकॉर्ड 150 से ज्यादा 160 वैक्सीनेशन करने में सफलता प्राप्त की। गुरुवार को पूरी दिल्ली में 106 सेंटरों पर 8244 वैक्सीनेशन किया गया, कुल लक्ष्य का 77 पर्सेंट वैक्सीनेशन हुआ, जो पिछले दो वैक्सीनेशन डे की तुलना में कम है, लेकिन गुरुवार को 25 सेंटरों का इजाफा किया गया था, पहले 81 सेंटरों पर वैक्सीनेशन हो रहा था, जो बढ़ा कर 106 कर दिया गया।

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में वैक्सीनेशन को लेकर अब बहुत हद तक हेल्थकेयर वर्करों का संशय व डर कम हो रहा है। गुरुवार को एलएनजेपी अस्पताल में 200 वैक्सीनेशन एक दिन में किया गया। एलएनजेपी के डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत में टीकाकरण के प्रति हेल्थकेयर वर्करों का रवैया उदासीन रहा। लेकिन पिछले चार दिनों से यहां पर रोज 100 के 100 वैक्सीनेशन हो रहे थे, लेकिन गुरुवार को यह संख्या 200 तक पहुंच गई।

दिल्ली सरकार का बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल पिछले चार दिनों से लगातार सौ से ज्यादा वैक्सीनेशन कर रहा है और रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है। शनिवार को 110, सोमवार को 140 और बुधवार को 150 वैक्सीनेशन किया गया था, लेकिन गुरुवार को यहां पर 160 वैक्सीनेशन हुआ। एम्स और सफदरजंग ने मिलकर गुरुवार को कुल 195 वैक्सीनेशन किया, जिसमें एम्स में 137 और सफदरजंग में 58 हुए। इसी प्रकार आरएमएल और कलावती सरन ने मिलकर 168 वैक्सीनेशन किया। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में कुल 34 अस्पतालों ने 100 से ज्यादा वैक्सीनेशन किया है, जिसमें 10 दिल्ली सरकार के अस्पताल हैं।

गुरुवार को दिल्ली में 106 सेंटरों पर वैक्सीनेशन हुआ। कोविशील्ड का इस्तेमाल 98 सेंटरों पर किया गया, जहां पर कुल 7794 वैक्सीनेशन हुआ, इस दौरान 14 ने एडवर्स इफेक्ट्स की शिकायत की। वहीं 8 सेंटरों पर कोवैक्सीन दिया गया, जहां पर कुल 450 वैक्सीनेशन हुआ और एक ने एडवर्स रिएक्शन की शिकायत की। हालांकि, किसी को एडमिट करने की नौबत नहीं आई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: वाह दिल्ली! LNJP ने वैक्सीनेशन की डबल सैंचुरी तो एम्स ने बनाया शतक