नई दिल्ली
रविवार से शुरू हुई गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल आज भी जारी रहेगी। चूंकि आज वर्किंग डे भी है, ऐसे में आज रिहर्सल की वजह से सुबह दफ्तर या अन्य जरूरी काम निपटाने निकले लोगों को नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के कुछ इलाकों से गुजरते वक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परेड की रिहर्सल
रिहर्सल के दौरान किए जाने वाले ट्रैफिक डाइवर्जन की वजह से सारा ट्रैफिक दूसरे रास्तों पर डाइवर्ट हो जाने से उन रास्तों पर भी जाम लग सकता है, जो यातायात के लिए खुले रहेंगे और जहां से होते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को आने-जाने की सलाह दी है। परेड की रिहर्सल सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, लेकिन रास्ते उसके पहले ही बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे में लोगों को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच एहतियात बरतनी पड़ेगी।
विजय चौक और इंडिया गेट सर्कल पर ट्रैफिक रहेगा बंद
जॉइंट कमिश्नर (ट्रैफिक) मनीष कुमार अग्रवाल के मुताबिक, परेड की रिहर्सल विजय चौक से इंडिया गेट के बीच की जाएगी। इसके लिए मानसिंह रोड, जनपथ और रफी मार्ग से राजपथ पर क्रॉस ट्रैफिक को रोका जाएगा। साथ ही विजय चौक और इंडिया गेट सर्कल पर भी ट्रैफिक की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी, जिसके चलते लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर से सुबह के वक्त रिंग रोड पर सराय काले खां से आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच ट्रैफिक के हैवी रहने की संभावना है।
इन रास्तों पर सुबह 9 से 11 बजे कर जाम
इसके अलावा मथुरा रोड, भैरों रोड, मंडी हाउस, आईटीओ, डीडीयू मार्ग, इंद्रप्रस्थ मार्ग, राजघाट, दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, विकास मार्ग, भगवानदास रोड, तिलक मार्ग, पृथ्वीराज रोड, विंडसर प्लेस, कनॉट प्लेस, मदर टेरेसा क्रिसेंट, 11 मूर्ति, आरएमएल हॉस्पिटल, पटेल चौक, अरविंदो मार्ग समेत कई रास्तों पर सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच ट्रैफिक स्लो रह सकता है या कुछ जगहों पर जाम भी लग सकता है।
धीरे-धीरे खुलते जाएंगे रास्ते
हालांकि, जैसे-जैसे परेड का आखिरी दस्ता जिन-जिन रास्तों से निकलता जाएगा, वे रास्ते ट्रैफिक के लिए खुलते जाएंगे, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन राजपथ क्रॉस करके आने-जाने वालों को दूसरे रास्तों से होकर जाना पड़ेगा, जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार की सुबह लोगों को एक्स्ट्रा टाइम लेकर घर से निकलने की सलाह दी है। खासतौर से जिन लोगों को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या बस अड्डे जाना है, उन्हें मेट्रो से सफर करने की सलाह दी गई है, क्योंकि मेट्रो के परिचालन पर रिहर्सल के दौरान कोई पाबंदी नहीं रहेगी।
रविवार से शुरू हुई गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल आज भी जारी रहेगी। चूंकि आज वर्किंग डे भी है, ऐसे में आज रिहर्सल की वजह से सुबह दफ्तर या अन्य जरूरी काम निपटाने निकले लोगों को नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के कुछ इलाकों से गुजरते वक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परेड की रिहर्सल
रिहर्सल के दौरान किए जाने वाले ट्रैफिक डाइवर्जन की वजह से सारा ट्रैफिक दूसरे रास्तों पर डाइवर्ट हो जाने से उन रास्तों पर भी जाम लग सकता है, जो यातायात के लिए खुले रहेंगे और जहां से होते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को आने-जाने की सलाह दी है। परेड की रिहर्सल सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, लेकिन रास्ते उसके पहले ही बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे में लोगों को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच एहतियात बरतनी पड़ेगी।
विजय चौक और इंडिया गेट सर्कल पर ट्रैफिक रहेगा बंद
जॉइंट कमिश्नर (ट्रैफिक) मनीष कुमार अग्रवाल के मुताबिक, परेड की रिहर्सल विजय चौक से इंडिया गेट के बीच की जाएगी। इसके लिए मानसिंह रोड, जनपथ और रफी मार्ग से राजपथ पर क्रॉस ट्रैफिक को रोका जाएगा। साथ ही विजय चौक और इंडिया गेट सर्कल पर भी ट्रैफिक की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी, जिसके चलते लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर से सुबह के वक्त रिंग रोड पर सराय काले खां से आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच ट्रैफिक के हैवी रहने की संभावना है।
इन रास्तों पर सुबह 9 से 11 बजे कर जाम
इसके अलावा मथुरा रोड, भैरों रोड, मंडी हाउस, आईटीओ, डीडीयू मार्ग, इंद्रप्रस्थ मार्ग, राजघाट, दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, विकास मार्ग, भगवानदास रोड, तिलक मार्ग, पृथ्वीराज रोड, विंडसर प्लेस, कनॉट प्लेस, मदर टेरेसा क्रिसेंट, 11 मूर्ति, आरएमएल हॉस्पिटल, पटेल चौक, अरविंदो मार्ग समेत कई रास्तों पर सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच ट्रैफिक स्लो रह सकता है या कुछ जगहों पर जाम भी लग सकता है।
धीरे-धीरे खुलते जाएंगे रास्ते
हालांकि, जैसे-जैसे परेड का आखिरी दस्ता जिन-जिन रास्तों से निकलता जाएगा, वे रास्ते ट्रैफिक के लिए खुलते जाएंगे, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन राजपथ क्रॉस करके आने-जाने वालों को दूसरे रास्तों से होकर जाना पड़ेगा, जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार की सुबह लोगों को एक्स्ट्रा टाइम लेकर घर से निकलने की सलाह दी है। खासतौर से जिन लोगों को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या बस अड्डे जाना है, उन्हें मेट्रो से सफर करने की सलाह दी गई है, क्योंकि मेट्रो के परिचालन पर रिहर्सल के दौरान कोई पाबंदी नहीं रहेगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सलः दिल्ली में आज इन रास्तों से बचकर निकलिए, लग सकता है जाम