Thursday, January 28, 2021

आज बीटिंग रिट्रीट, इंडिया गेट की ओर जाने वाले रास्तों से आज नहीं गुजरें

नई दिल्ली
गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के अवसर पर शुक्रवार को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आयोजित की जाएगी। इस मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, सेना के वरिष्ठ अफसर और अन्य वीआईपी मेहमान मौजूद रहेंगे। वहीं इस सेरेमनी के बाद इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक पर होने वाली रंग-बिरंगी लाइटिंग की छटा का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में आम लोग भी विजय चौक, राजपथ और इंडिया गेट के आसपास इकट्ठा हो सकते हैं। इसे देखते हुए शुक्रवार की दोपहर से ही विजय चौक और आसपास के कई अन्य रास्तों से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा, जिसकी वजह से शाम को नई दिल्ली से गुजरते वक्त लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। सुरक्षा कारणों से कुछ मेट्रो स्टेशनों को भी बंद रखा जाएगा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए दोपहर 2 बजे से ही नई दिल्ली की सड़कों पर डाइवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा, जो रात 9:30 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान विजय चौक के आसपास के रास्ते ट्रैफिक के लिए बंद रहेंगे। सुनहरी मस्जिद से कृषि भवन के गोल चक्कर के बीच रफी मार्ग, कृषि भवन के गोल चक्कर से विजय चौक तक रायसीना रोड, इसके अलावा दाराशिकोह रोड गोल चक्कर, कृष्णा मेनन मार्ग गोल चक्कर और सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर से विजय चौक की तरफ जाने के रास्ते भी दोपहर 2 बजे से बंद हो जाएंगे। इंडिया गेट से विजय चौक के बीच पूरा राजपथ भी दोनों तरफ से ट्रैफिक की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। केवल पैदल चलकर ही लोग राजपथ से विजया चौक की तरफ जा सकेंगे। हालांकि, जनपथ और मान सिंह रोड से राजपथ होते हुए क्रॉस ट्रैफिक जारी रहेगा।

कोरोना के खतरे को देखते हुए बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए भी इस बार बेहद सीमित संख्या में लोगों को पास और निमंत्रण पत्र जारी किए गए हैं। ऐसे लोगों को गाड़ियों की पार्किंग के लिए विशेष स्टीकर्स भी दिए गए हैं। इन स्टीकर्स लगी गाड़ियों को ही राजपथ के आसपास उनके लिए पहले से चिह्नित स्थानों पर पार्क करने की इजाजत होगी। शाम को लाइटिंग देखने के लिए आने वाले लोगों को भी अपनी गाड़ियां राजपथ के लॉन्स के पीछे बनी पार्किंग में पार्क करनी होगी।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि परेशानी से बचने के लिए आज दोपहर बाद वे विजय चौक, राजपथ और इंडिया गेट के आसपास से ना गुजरें और नॉर्थ से साउथ या ईस्ट से वेस्ट दिल्ली के बीच आने-जाने के लिए रिंग रोड, रिज रोड, अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, मुस्तफा कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड जैसे रास्तों से होकर जाएं। जितनी देर रास्ते बंद रहेंगे, उस दौरान डीटीसी बसें भी विजय चौक और उसके आसपास के रास्तों से नहीं गुजर सकेंगी और उनके रूट भी डाइवर्ट किए जाएंगे।

उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे
इसके अलावा वीआईपी सुरक्षा के मद्देनजर दोपहर 2 बजे से उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया जाएगा। ये दोनों स्टेशन शाम 6:30 बजे के बाद खुलेंगे। इस दौरान केंद्रीय सचिवालय पर ट्रेनें तो रुकेंगी और लोग येलो और वायलेट लाइन के बीच इंटरचेंज भी कर सकेंगे, लेकिन स्टेशन के अंदर-बाहर कोई नहीं आ-जा सकेगा। शाम 7 बजे के बाद लाइटिंग देखने के लिए आने वाले लोग रफी मार्ग की क्रॉसिंग से इंडिया गेट के बीच राजपथ के दोनों ओर बने वॉटर चैनल्स के पीछे अपनी गाड़ियां पार्क कर सकेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आज बीटिंग रिट्रीट, इंडिया गेट की ओर जाने वाले रास्तों से आज नहीं गुजरें