Thursday, January 21, 2021

आज रात 8 बजे से दिल्ली में भारी वाहनों की नो एंट्री, 23 जनवरी की रिहर्सल के लिए किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली
गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को होने वाली परेड और उससे पहले 23 जनवरी की रिहर्सल को लेकर दिल्ली में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसके बाद गाजियाबाद पुलिस की तरफ से भी ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि 23 जनवरी की रिहर्सल के लिए कल रात 8 बजे से शनिवार को कार्यक्रम समाप्ति तक और 25 जनवरी को रात 8 बजे से 26 जनवरी को कार्यक्रम खत्म होने तक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। बॉर्डर तक पहुंचने वालों को इस समय सीमा के दौरान आसपास ही रोक कर रखा जाएगा। इनकी एंट्री कहीं से भी नहीं हो सकेगी। डायवर्जन प्लान को सख्ती से लागू किया जा सके, इसके लिए जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

बड़े और धीमे दोनों तरह के वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि दोनों दिन जिन वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा उनमें भारी व बड़े वाहन, गुड्स कैरियर और धीमी गति से चलने वाले वाहन शामिल हैं। परेड को लेकर आई गाइडलाइंस आने के बाद बॉर्डर से सटे थानों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान अन्य प्रकार के वाहन समान्य रूप से चलेंगे।

इन पांच पॉइंट से नो एंट्री

1- एचएच-9 से यूपी गेट होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी। इस प्रकार के वाहनों को हापुड़ बॉर्डर के आसपास भी रोका जाएगा।

2-डाबर तिराहे से महाराजपुर की तरफ जाने वाले वाहन भी नहीं जा पाएंगे।

3-मोहननगर से सीमापुरी की तरफ जाने वाले भारी और धीमे वाहनों की भी दिल्ली में एंट्री नहीं होगी।

4-भोपुरा बॉर्डर से भी हल्के वाहन निकलकर जाएंगे। भारी वाहनों को दिल्ली एंट्री से पहले ही रोका जाएगा।

5-लोनी बॉर्डर से दिल्ली में दोनों दिनों में एंट्री नहीं दी जाएगी।

अलर्ट मोड पर पुलिस
डायवर्जन के अलावा सभी थानों को अलर्ट किया गया है। जिसके बाद बैंक और सर्वजनिक स्थानों पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। इस दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों को रोककर उसके साथ पूछताछ भी कर रही है। पुलिस की ओर से स्पेशल चेकिंग पॉइंट भी बनाए गए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आज रात 8 बजे से दिल्ली में भारी वाहनों की नो एंट्री, 23 जनवरी की रिहर्सल के लिए किया जा रहा है ऐसा