Thursday, January 28, 2021

दिल्ली में आधी आबादी के बराबर कोरोना सैंपल की जांच पूरी, मई से आई जांच में तेजी, अब 1.04 करोड़ के पार

नई दिल्ली
दिल्ली में 2 मार्च को कोविड संक्रमण की शुरुआत हुई थी। उस पूरे महीने में 2,315 सैंपल की जांच हुई थी। धीरे-धीरे जांच का दायरा बढ़ता गया और 30 अप्रैल तक दिल्ली में 6,972 सैंपल की जांच हो पाई थी। लेकिन मई में संक्रमण की रफ्तार तेजी से फैलने लगी और कुल जांच बढ़कर 2 लाख 12 हजार 784 पहुंच गईं। इसके बाद से जांच में तेजी से इजाफा होने लगा।

जून में कुल सैंपल की जांच लगभग 5 लाख थी, जो जुलाई में लगभग 10 लाख, अगस्त में 30 लाख, अक्टूबर में 46 लाख, नवंबर में 62 लाख, दिसंबर में 86 लाख तक पहुंच गई। 20 जनवरी को यह संख्या एक करोड़ तक पहुंच गई और 27 जनवरी तक एक करोड़ 4 लाख हो गई है। 20 जनवरी को जब सैंपल जांच की संख्या एक करोड़ हुई थी, तब मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था कि दिल्ली ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। हमने दिल्ली की 50 फीसदी आबादी के बराकर कोरोना टेस्ट किए हैं।
महीना कोरोना जांच
मार्च 2 हजार 315
अप्रैल 6 हजार 972
मई 2 लाख 12 हजार 784
जून 5 लाख 31 हजार 752
जुलाई 10 लाख 32 हजार 785
अगस्त 15 लाख 83 हजार 485
सितंबर 30 लाख 79 हजार 965
अक्टूबर 46 लाख 80 हजार 695
नवंबर 62 लाख 88 हजार 065
दिसंबर 86 लाख 59 हजार 830
जनवरी 20 को 1 करोड़ 59 हजार 193
जनवरी 27 तक 1 करोड़ 4 लाख 95 हजार 46

उन्होंने आगे लिखा कि हमारा फोकस ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करना और इलाज करना है, जिसके बल पर हम संक्रमण को रोक पाने में सफल रहे। एक समय था जब एक्सपर्ट की राय ज्यादा से ज्यादा सैंपल की जांच को लेकर बंटी थी, लेकिन दिल्ली सरकार का टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट का फॉर्म्यूला सफल रहा और अब दिल्ली में महामारी लगभग अंतिम चरण में है। यहीं नहीं अगर हम प्रति 10 लाख की आबादी पर जांच की डाटा देखें तो अगस्त में प्रति 10 लाख पर सिर्फ 83 हजार 341 जांच ही हो रही थी। धीरे-धीरे इसमें इजाफा हुआ और 27 जनवरी तक प्रति 10 लाख में 5 लाख 52 हजार 370 सैंपल की जांच की जा रही है।
महीना प्रति 10 लाख आबादी में जांच
अगस्त 83 हजार 341
सितंबर 1 लाख 62 हजार 103
अक्टूबर 2 लाख 46 हजार 352
नवंबर 3 लाख 30 हजार 950
दिसंबर 4 लाख 55 हजार 780
जनवरी 5 लाख 52 हजार 370

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में आधी आबादी के बराबर कोरोना सैंपल की जांच पूरी, मई से आई जांच में तेजी, अब 1.04 करोड़ के पार