Tuesday, December 29, 2020

HSRP FAQ: 'गाड़ी में एचएसआरपी लगी हुई है तो भी कलर स्टिकर लगवाना जरूरी'

  1. साल 2016 में बाइक ली थी। आगे वाली नंबर प्लेट टूट गई थी, मैने बाहर से दूसरी नंबर प्लेट लगवाई है। क्या मेरा भी चालान होगा। क्या मुझे एचएसआरपी के लिए अप्लाई करना होगा।
    आपको दोबारा हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगवानी होगी। उसकी जगह अगर आपकी दूसरी नंबर प्लेट लगी होगी तो वह मान्य नहीं होगी।
  2. मेरे पास महेंद्रा टीयूवी-300 है, साल 2016 का रजिस्ट्रेशन है। एचएसआरपी पहले से ही है। कलर स्टिकर के लिए अप्लाई नहीं हो रहा है। क्या मुझे भी कलर स्टिकर लगवाने की जरूरत है।-
    अगर आपकी गाड़ी में एचएसआरपी लगी हुई है तो भी कलर स्टिकर लगवाना अनिवार्य है।
  3. मैं अपने स्कूटर के लिए नंबर प्लेट बुक कर रहा था, लेकिन पोर्टल पर डीलर सेक्शन शो नहीं हुआ, क्या बाइक, स्कूटर के लिए अभी बुकिंग स्टार्ट नहीं हुई? कहीं चालान करना शुरू न हो जाए?
    बाइक, स्कूटर के लिए भी एचएसआरपी की बुकिंग हो रही है। उसके लिए आपको उसी सेक्शन में जाकर अप्लाई करना होगा।
  4. कलर कोडेड स्टिकर का उद्देश्य क्या है? गाड़ी में ईंधन का प्रकार जानने से किसी का क्या लाभ है? क्या ये सारी प्रक्रिया सब को बिना वजह परेशान करने की नहीं है?
    केंद्रीय मोटर वाहन कानून के तहत यह प्रावधान किया गया है कि हर गाड़ी पर उसके ईंधन की जानकारी देने वाला स्टिकर लगा हो। ये प्रावधान पूरे देश में लागू किए जा रहे हैं।
  5. मैंने साल 2016 में कार ली थी, कार में स्टिकर लगा आया था। अब मुझे लगवाने की जरूरत है या नहीं?
    अगर एचएसआरपी लगी हुई है तो भी कलर कोडेड स्टिकर लगवाना अनिवार्य है। ये स्टिकर 2019 से लगने शुरू हुए हैं। कलर कोडेड स्टिकर पर कार का रजिस्ट्रेशन नंबर आदि जानकारियां होती हैं। अगर यह स्टिकर नहीं लगा तो आप सिर्फ स्टिकर के लिए ही अप्लाई कर सकते हैं।
  6. मैंने इसी साल 21 जनवरी में कार ली थी। क्या मुझे स्टिकर और फिर से नंबर प्लेट लगवाने की जरूरत है।
    अगर इसी साल आपने कार ली है और उस पर एचएसआरपी व कलर कोडेड स्टिकर लगा है तो आपको दोबारा इसे लगवाने की जरूरत नहीं है। अगर कार पर एचएसआरपी नहीं लगी तो आप अपने उसी डीलर से संपर्क करें, जहां से कार खरीदी गई है।
  7. मैं 70 साल का वरिष्ठ नागरिक हूं। क्या HSRP और स्टिकर लगवाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को प्रमुखता दी जाती है। कृपया इस काम के लिए अपनाएं जाने वाली पूरी प्रक्रिया समझाएं।
    एचएसआरपी के लिए आवेदन करने के लिए किसी आफिस नहीं जाना होता बल्कि वेबसाइट के जरिए ही इसका आवेदन किया जाता है और उसके बाद अगर आप घर पर ही नंबर प्लेट व स्टिकर मंगवाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ अतिरिक्त राशि देकर घर पर भी लगवा सकते है और अगर आप अपने डीलर से लगवाना चाहते हैं तो बुकिंग के समय ही आपको तारीख और समय का स्लॉट दे दिया जाएगा, आप वहां जाकर लगवा सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: HSRP FAQ: 'गाड़ी में एचएसआरपी लगी हुई है तो भी कलर स्टिकर लगवाना जरूरी'