Tuesday, December 22, 2020

FAQ: HSRP और स्टिकर के लिए अप्लाई कर दिया है, तो बुकिंग स्लिप दिखाने पर नहीं कटेगा चालान?

  1. मैंने अभी तक एचएसआरपी की बुकिंग नहीं कराई है। मुझे यह जानना हैं कि अप्लाई करने के बाद जब तक मुझे नंबर प्लेट या कलर कोडेड स्टिकर नही मिल जाता, क्या तब भी मेरा चालान कट सकता हैं या पुलिस को बुकिंग स्लिप दिखा सकते हैं।
    अगर आपने एचएसआरपी और स्टिकर के लिए अप्लाई कर दिया है, तो फिर बुकिंग स्लिप दिखाने पर चालान नहीं कटेगा। इस बारे में परिवहन विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। मान लीजिए अगर आपको 15 मार्च की अपॉइंटमेंट मिलती है, तो अपॉइंटमेंट की डेट से 15 दिन तक यानी 30 मार्च तक आपका चालान नहीं कटेगा। बुकिंग स्लिप दिखानी जरूरी होगी।
  2. मैंने 2015 में कार खरीदी थी, जिसका रजिस्ट्रेशन हरियाणा का है। अब मैं दिल्ली में रहती हूं। कृपया वेबसाइट के बारे में बताएं, जहां एचआरआरपी के साथ कलर स्टिकर के लिए अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है, क्योंकि www.bookmyhsrp.com पर एरर आ रहा है कि आप हरियाणा रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए अपॉइंटमेंट नहीं ले सकते हैं। इसके अलावा जब भी मैं हेल्पलाइन नंबर 1800 120 0201 पर कॉल करती हूं तो यह डिस्कनेक्ट हो जाता है। अगर मैं दिल्ली में बिना एचएसआरपी के कार चलाती हूं, तो क्या मेरा चालान होगा?
    हरियाणा में रजिस्टर्ड गाड़ियों के लिए www.hsrphr.com के जरिए अप्लाई किया जा सकता है। दिल्ली में इस समय बिना एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टिकर के चार पहिया गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है। अगर आपकी कार पर कलर कोडेड स्टिकर नहीं है तो भी आपका चालान हो सकता है। चूंकि आपकी गाड़ी हरियाणा में रजिस्टर्ड है, इसलिए आप दिल्ली में स्टिकर लगवाने के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।
  3. मेरे पास हरियाणा रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार है, लेकिन हरियाणा एचएसआरपी बुकिंग वाली वेबसाइट काम नहीं कर रही है। अगर अपॉइंटमेंट लेने का कोई वैकल्पिक तरीका है, तो कृपया बताएं।
    हरियाणा के लिए वेबसाइट अब शुरू हुई है, जहां पर नंबर प्लेट और स्टिकर के लिए बुकिंग की जा सकती है।
  4. मेरे पास मुंबई रजिस्ट्रेशन नंबर वाली स्कूटी है। क्या मैं दिल्ली में एसएचआरपी के लिए अप्लाई कर सकती हूं?
    कंपनी रोजमर्टा ने अभी मंबई में रजिस्टर्ड गाड़ियों के लिए दिल्ली में नंबर प्लेट लगवाने की सुविधा शुरू नहीं की है।
  5. मैंने दिसंबर 2018 में टू वीलर खरीदी है। क्या मुझे भी एचएसआरपी के लिए अपॉइंटमेंट लेना जरूरी है?
    1 अप्रैल 2012 के बाद आने वाली सभी गाड़ियों में एचएसआरपी लगी होती है। टू वीलर पर केवल एचएसआरपी की जरूरत है। टू वीलर पर स्टिकर नहीं लगता। ऐसे में आपको एचएसआरपी के लिए अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन यह जरूर देखना होगा कि एचएसआरपी टूटी हुई न हो।
  6. मैंने नई कार खरीदी है, जिसे 2 महीना हुआ है। शोरूम पर पता किया, लेकिन नंबर प्लेट अभी नहीं आई है। क्या मेरा चालान कट सकता है?
    कंपनी अधिकारियों का कहना है कि बिना नंबर प्लेट के आरसी भी नहीं मिलती और अगर दो महीने से नंबर प्लेट नहीं लगी है, तो इस बारे में आपको डीलर से ही सवाल पूछना चाहिए। क्योंकि नियमों के मुताबिक इतने दिनों तक डीलर नंबर प्लेट को नहीं रोक सकता।
  7. हाल ही में मेरा ट्रांसफर इंदौर से दिल्ली हुआ है। मेरे पास कार है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर इंदौर का है। मैंने यहां पता किया है कि यह नंबर दिल्ली ट्रांसफर नहीं होगा। क्या मुझे दिल्ली में इंदौर रजिस्ट्रेशन नंबर पर एचएसआरपी मिल सकती है?
    अभी एमपी की गाड़ियों की नंबर प्लेट की दिल्ली में डिलीवरी शुरू नहीं की गई है।
  8. हमारे पास सारी कारें उतराखंड रजिस्ट्रेशन नंबर की हैं। क्या हम दिल्ली में एचएसआरपी के लिए अप्लाई कर सकते हैं?
    अभी कंपनी ने उत्तराखंड की गाड़ियों की दिल्ली में नंबर प्लेट लगाने की सुविधा शुरू नहीं की है।
  9. एचएसआरपी के लिए किस वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा। रजिस्ट्रेशन का क्या प्रोसेस है और इसकी फीस कितनी है?
    रजिस्ट्रेशन प्लेट www.bookmyhsrp.com पोर्टल पर अप्लाई करना होता है। जिन गाड़ियों में पहले से ही एचएसआरपी लगी हुई है और उन गाड़ियों में कलर कोडेड स्टिकर लगवाना है, तो इसके लिए पोर्टल पर अलग से लिंक दिया गया है। वहां पर स्टिकर के लिए अप्लाई किया जा सकता है। पोर्टल पर प्राइवेट और कमर्शियल वाहन के दो ऑप्शन देखाई देंगे। ऑनलाइन बुकिंग करने में चेसिस नंबर और इंजन नंबर दर्ज करना पड़ता है। ऑनलाइन पेमेंट की जाती है। होम डिलीवरी का भी ऑप्शन है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: FAQ: HSRP और स्टिकर के लिए अप्लाई कर दिया है, तो बुकिंग स्लिप दिखाने पर नहीं कटेगा चालान?