Sunday, December 20, 2020

इस साल अभी तक पकड़े गए सबसे अधिक फर्जी कॉल सेंटर

नई दिल्ली: दिल्ली में चल रहे फर्जी कॉल सेंटरों का लगातार भंडाफोड़ कर रही स्पेशल सेल की साइबर क्राइम यूनिट ने इस साल सबसे अधिक फर्जी कॉल सेंटर पकड़े हैं। इस साल 20 से अधिक कॉल सेंटरों का खुलासा किया गया है। इनमें भी पांच कॉल सेंटर बड़े स्तर पर चलाए जा रहे थे। जिनमें 30 से अधिक लोग काम कर रहे थे। साइबर क्राइम यूनिट का मानना है कि ऐसे फर्जी कॉल सेंटर केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि नोएडा और गुरुग्राम के अलावा कोलकाता में भी चल रहे हैं। तमाम फर्जी कॉल सेंटरों से सबसे अधिक अमेरिकियों को ठगा जा रहा है।


माना जा रहा है कि फर्जी कॉल सेंटरों से पूरे साल करीब 20 हजार अमेरिकियों को ठगा गया। इनसे 400 करोड़ रुपयों से अधिक की ठगी की गई। हालांकि, रुपयों की यह ट्रांजेक्शन कैश में ना होकर बिटकॉइन और गिफ्ट कार्डस आदि के माध्यम से कराई गई। साइबर क्राइम यूनिट के अधिकारियों का यह भी कहना है कि पहले वह फर्जी कॉल सेंटर का जब भंडाफोड़ करते थे। तब अधिकतर मामलों में कॉल सेंटर में काम करने वाला पूरा स्टाफ इसमें शामिल नहीं होता था। केवल कॉल सेंटरों को तकनीकी सपोर्ट देने वाला कुछ स्टाफ शामिल रहता था। लेकिन अब जो एक नया ट्रेंड इन फर्जी कॉल सेंटरों में देखा जा रहा है। वह यह है कि यहां काम करने वाले स्टाफ को यह बखूबी पता होता है कि वह अमेरिकियों को डराकर उनसे रूपये ठग रहे हैं। इस वजह से अब स्टाफ को भी गिरफ्तार करना शुरू किया गया है। इन्हें कोर्ट से जमानत भी नहीं मिल पा रही हैं।


साइबर क्राइम यूनिट के डीसीपी अनयेश राय ने बताया कि मोती नगर के बाद पीरागढ़ी इलाके में जिस कॉल सेंटर को पकड़ा गया। उसमें 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें रजत, गगन, प्रशांत, एमी और लक्की नाम के मास्टरमाइंड भी पकड़े गए। गुरुवार-शुक्रवार आधी रात को इस कॉल सेंटर में वक्त रेड मारी गई। जब यहां से अमेरिकियों को ठगने के लिए कॉल की जा रहीं थीं। रंगे हाथों स्टाफ को पकड़ा गया। उस वक्त कॉल चालू थी। इनसे पूछताछ में पता लगा कि यह कॉल सेंटर यहां करीब ढाई साल से चल रहा था। इस बीच इन्होंने करीब 3500 अमेरिकियों से तकरीबन 70 करोड़ रूपयों की ठगी की।


इनसे पूछताछ में पता लगा कि फर्जी कॉल सेंटरों के पकड़े जाने की खबरें पढ़कर ही इनके दिमाग में इस तरह से जल्दी अमीर बनने का आइडिया आया और इन्होंने फर्जी कॉल सेंटर खोल लिया। इस मामले में सबसे पहले एनबीटी ने खबर दी थी। साइबर क्राइम यूनिट से पूछा गया कि क्या इस साल कोरोना काल की वजह से अधिक फर्जी कॉल सेंटर सामने आ रहे हैं। जवाब में साइबर क्राइम यूनिट के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक तो ऐसी बात सामने नहीं आई है। लेकिन तमाम एंगल से जांच की जा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: इस साल अभी तक पकड़े गए सबसे अधिक फर्जी कॉल सेंटर