नई दिल्ली
यूट्यूब पर वीडियो वायरल होने के बाद रातोरात मशहूर हुए बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कांता प्रसाद ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनकी दुकान जलाने की भी कोशिश की। उनके वकील प्रेम जोशी ने कहा कि उन्हें इसके पीछे गौरव वासन के होने का संदेह है। बता दें कि गौरव वासन ने बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसके बाद से उनकी दुकान पर लोगों की भीड़ जुट गई थी।
लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों से परेशान होकर प्रसाद ने मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि कुछ जलनखोर लोग उन पर हमला कर रहे हैं क्योंकि वह रातोरात फेमस हो गए थे। प्रसाद ने कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। वहीं उनके वकील प्रेम जोशी ने गौरव वासन पर धमकी देने का आरोप लगाया है। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने आरोपों को वापस ले लिया।
बाबा को गुमराह कर रहे लोगः वासन
वासन ने कहा कि प्रसाद को कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं। पुलिस को अब मामले में सच सामने लाना चाहिए। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कांता प्रसाद की शिकायत पर वासन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। प्रसाद ने पुलिस को बताया था कि वासन ने उनके नाम से डोनेशन जुटाकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। प्राथमिक जांच के बाद मालवीय नगर पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत वासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
यूट्यूब पर वीडियो वायरल होने के बाद रातोरात मशहूर हुए बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कांता प्रसाद ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनकी दुकान जलाने की भी कोशिश की। उनके वकील प्रेम जोशी ने कहा कि उन्हें इसके पीछे गौरव वासन के होने का संदेह है। बता दें कि गौरव वासन ने बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसके बाद से उनकी दुकान पर लोगों की भीड़ जुट गई थी।
लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों से परेशान होकर प्रसाद ने मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि कुछ जलनखोर लोग उन पर हमला कर रहे हैं क्योंकि वह रातोरात फेमस हो गए थे। प्रसाद ने कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। वहीं उनके वकील प्रेम जोशी ने गौरव वासन पर धमकी देने का आरोप लगाया है। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने आरोपों को वापस ले लिया।
बाबा को गुमराह कर रहे लोगः वासन
वासन ने कहा कि प्रसाद को कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं। पुलिस को अब मामले में सच सामने लाना चाहिए। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कांता प्रसाद की शिकायत पर वासन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। प्रसाद ने पुलिस को बताया था कि वासन ने उनके नाम से डोनेशन जुटाकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। प्राथमिक जांच के बाद मालवीय नगर पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत वासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 'रातोरात फेमस होने से जल...' बाबा का ढाबा के मालिक को जानलेवा धमकी