कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में अंतिम वर्ष की छात्रा जपलीन कौर को सर्वाधिक 59 लाख रुपये का सालाना पैकेज गूगल इंडिया की तरफ से मिला है। प्लेसमेंट की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू हुई थी। इसमें अब तक 441 में से 320 छात्राओं को प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है।
Read more: आइजीडीटीयूडब्ल्यू की छात्रा को मिला 59.45 लाख का पैकेज, माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से 20 छात्राओं को नौकरी का प्रस्ताव