Saturday, December 12, 2020

दिल्ली सरकार ने छह साल में 461 राशन की दुकानें बंद करके 450 शराब के ठेके खोले: हारुन यूसु़फ

हारुन ने कहा कि दिल्ली के 70 फीसद परिवार झुग्गी झोंपड़ी और अनाधिकृत कालोनियों में रहते है और हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार सिर्फ 40.70 फीसद परिवारों के पास राशन कार्ड हैं। उनमें से भी 14 फीसद परिवारो को राशन नही मिल पाता है।
Read more: दिल्ली सरकार ने छह साल में 461 राशन की दुकानें बंद करके 450 शराब के ठेके खोले: हारुन यूसु़फ