शनिवार सुबह लैंडफिल साइट पर कूड़े के ढेर में आग की लपटें तो दिखाई नहीं दीं लेकिन धुआं उठता जरूर नजर आया। यहां से उठ रहे धुएं की वजह से गाजीपुर डेयरी फार्म राजीव कॉलोनी मुल्ला कॉलोनी सहित कई इलाकों के लोग परेशान हैं।
Read more: Ghazipur Landfill Fire: गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पांचवें भी निकल रहा है धुआं, 4 दिन बाद भी नहीं बुझी आग