Friday, November 6, 2020

दिल्ली के एतिहासिक जलाशयों को पुनर्जीवित करने की शुरू हुई कवायद

पूर्व विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत ने कहा कि वे एक पूर्व सैनिक के नाते क्षेत्र के जलाशयों को पुनर्जिवित करने का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय के पास दोबारा से भेजा है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि मुगलकालीन जलाशयों को पुनर्जिवित करन से जल स्त्रोत आबाद होंगे।
Read more: दिल्ली के एतिहासिक जलाशयों को पुनर्जीवित करने की शुरू हुई कवायद