Saturday, November 28, 2020

सरकारी मुलाजिम चल रहे थे सॉल्वर गैंग, दिल्ली पुलिस के दो कॉन्स्टेबल समेत 9 गिरफ्तार

नोएडा/नई दिल्‍ली
मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से चल रहे नौकरी दिलाने वाले गैंग का थाना सेक्टर-58 पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह में शामिल दिल्ली पुलिस के दो कॉन्स्टेबल समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स में बतौर असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पर सिलेक्ट हो चुका शख्स भी शामिल है।

इनके कब्जे से भारी मात्रा में कैश, गाड़ियां, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल फोन, पुलिस की वर्दी, पुलिस के आई कार्ड व पासपोर्ट आदि बरामद हुए हैं। अडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) लव कुमार ने बताया कि सेक्टर-62 स्थित आईजोन डिजिटल सेंटर में शनिवार को दिल्ली पुलिस का एंट्रेंस एग्जाम था। एग्जाम देने के लिए अभ्यर्थियों की जगह सेंटर में पहुंचे 3 सॉल्वर (दूसरे की जगह गलत तरीके से परीक्षा देने वाले) अर्पित, दिनेश चौधरी और अमन को फर्जी आईडी से एंट्री करते हुए गिरफ्तार किया गया।

उनसे पूछताछ करने पर दिल्ली पुलिस के 2 कॉन्स्टेबल समेत अन्य छह लोगों को भी सेंटर के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित एसएससी (स्टाफ सिलेक्शन कमिशन), दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस, रेलवे, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स में नौकरी लगवाने का ठेका लेते हैं और नौकरी लगवाते हैं। इसकी एवज में 10 लाख से लेकर 35 लाख रुपये तक कैंडिडेट से लेते हैं।

अभ्यर्थी का तैयार करते हैं फर्जी डीएल
परीक्षा देने के लिए फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड से एंट्री होती है। इसलिए आरोपित परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट का फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस तैयार करते हैं। फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस हरियाणा के पलवल में बनवाते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस पर लगने वाली कैंडिडेट की फोटो को ऐप के जरिए एडिट करते हैं। इसमें सॉल्वर की फोटो कैंडिडेट के चेहरे से मिलती जुलती बनाई जाती है। खास बात यह है कि फॉर्म भरने के दौरान ही इस ऐप के जरिए फोटो एडिट कर पर लगाते हैं। इस ऐप से बनी फोटो से आरोपित पकड़ में नहीं आते हैं।

गैंग में शामिल है 25 से ज्यादा सॉल्वर
गिरफ्तार किए गए पेपर सॉल्वर गैंग के मेंबरों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि इस गैंग में 25 से ज्यादा सॉल्वर हैं। इनमें ज्यादा सॉल्वर वे है, जो इनकम टैक्स, एसएससी जैसे एग्जाम पास कर चुके हैं। साथ ही नौकरी छोड़कर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं और दूसरी तरफ पैसा लेकर कैंडिडेट्स के पेपर सॉल्व कर रहे हैं। पुलिस इन सभी की तलाश कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सरकारी मुलाजिम चल रहे थे सॉल्वर गैंग, दिल्ली पुलिस के दो कॉन्स्टेबल समेत 9 गिरफ्तार