Thursday, October 1, 2020

सुशांत सिंह को इंसाफ दिलाने दिल्ली पहुंचे उनके 2 दोस्त, पुलिस ने हिरासत में लिया

नई दिल्ली
बॉलिवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के दोस्त गणेश हिवरकर (Ganesh Hiwarkar) और दिवंगत अभिनेता के पर्सनल असिस्टेंट रहे अंकित आचार्य (Ankit Acharya) आज जस्टिस फॉर सुशांत के लिए दिल्ली पहुंचे थे। दिवंगत अभिनेता के दोनों दोस्त 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन भूख हड़ताल पर बैठने वाले थे। लेकिन दिल्ली पहुंचते ही पुलिस ने अंकित को हिरासत में ले लिया।

हिवरकर ने कुछ दिन पहले अंकित के साथ ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था और कहा था कि वह 2 अक्टूबर को सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे। दिवंगत अभिनेता के दोनों दोस्त जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे उन्हें रोक लिया गया। अंकित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

बता दें कि बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत में मामले एम्स ने सीबीआई को रिपोर्ट सौंप दी है। सीबीआई की टीम एम्स की रिपोर्ट का विश्लेषण करने में जुट गई है और सीबीआई जो भी फैसला लेगी वह अंतिम होगा। वहीं, सीबीआई के पास पहले से मौजूद सबूतों के साथ यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या हुई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सुशांत सिंह को इंसाफ दिलाने दिल्ली पहुंचे उनके 2 दोस्त, पुलिस ने हिरासत में लिया