टर्मिनल-2 (टी-2) से पहले दिन 48 प्रस्थान और 48 आगमन कुल 96 उड़ानों का संचालन किया जाएगा। दूसरे चरण में उड़ानों की संख्या 180 तक की जाएगी। यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर टी-2 को दोबारा से खोला जा रहा है।
Read more: Delhi Airport: एक अक्टूबर से गो एयर व इंडिगो की उड़ानों का होगा संचालन, टर्मिनल-2 पर तैयारियां पूरी