नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों लगातार तेजी आ रही है। इस बीच, दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता को भी कोरोना हो गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी कार्यालय के 17 और लोगों को भी कोविड-19 संक्रमण हुआ है।
आदेश गुप्ता ने ट्वीट करके अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि जो उनके संपर्क में आए हैं वो अपना कोविड टेस्ट करा लें। पार्टी कार्यालय में संक्रमित सभी 17 लोगों को कोविंड सेंटर भेज दिया गया है जबकि गुप्ता होम क्वारंटीन हैं।
दिल्ली बीजेपी यूनिट को मीडिया इंचार्ज अशोक गोयल ने बताया, 'हम ऑफिस को डिसइन्फेक्ट और सैनिटाइज करवा रहे हैं। सोमवार को कार्यालय के एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद दफ्तर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। 42 लोगों में से 17 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। हमने सभी को कोरोना सेंटर भेज दिया है।'
गोयल ने बताया कि दिल्ली बीजेपी यूनिट के संगठन सचिव सिद्धार्थन ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों लगातार तेजी आ रही है। इस बीच, दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता को भी कोरोना हो गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी कार्यालय के 17 और लोगों को भी कोविड-19 संक्रमण हुआ है।
आदेश गुप्ता ने ट्वीट करके अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि जो उनके संपर्क में आए हैं वो अपना कोविड टेस्ट करा लें। पार्टी कार्यालय में संक्रमित सभी 17 लोगों को कोविंड सेंटर भेज दिया गया है जबकि गुप्ता होम क्वारंटीन हैं।
दिल्ली बीजेपी यूनिट को मीडिया इंचार्ज अशोक गोयल ने बताया, 'हम ऑफिस को डिसइन्फेक्ट और सैनिटाइज करवा रहे हैं। सोमवार को कार्यालय के एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद दफ्तर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। 42 लोगों में से 17 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। हमने सभी को कोरोना सेंटर भेज दिया है।'
गोयल ने बताया कि दिल्ली बीजेपी यूनिट के संगठन सचिव सिद्धार्थन ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता को कोरोना, दफ्तर के कई और लोग हुए संक्रमित