राघव ने यह भी कहा कि बकाया भुगतान नहीं करने पर जल बोर्ड प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा भारतीय रेल पर 3283 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। केंद्रीय लोग निर्माण विभाग के पास 190 करोड़ बकाया है।
Read more: केंद्र के विभागों व निगमों पर 6811 करोड़ पानी का बिल बकाया, जल्द करें भुगतानः राघव चड्ढा