Thursday, August 27, 2020

Delhi Metro Latest Update: केवल 40 फीसदी गेट से मिलेगी एंट्री, दिल्ली मेट्रो के खुलने से पहले जाने लें ये बातें

नई दिल्ली
दिल्ली की लाइफलाइन (Delhi Metro) कही जाने वाली मेट्रो ट्रेन जल्द ही दोबारा शुरू हो सकती है। DMRC के कार्यकारी निदेशक ने पहले ही कहा था कि हम सब बिल्कुल तैयार हैं जैसे ही सरकार का आदेश मिल जाएगा हम मेट्रो सेवा को बहाल कर देंगे। दिल्ली मेट्रो के परिचालन के लिए एक एसओपी जारी की गई है जिसके तहत बहुत सारी चीजों को दिल्ली मेट्रो बहुत सारी सावधानियों के साथ चलने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि अभी शुरुआत में केवल 40 फीसदी गेट ही खुलेंगे। 60 प्रतिशत गेट बंद रहेंगे।

मार्च से बंद है मेट्रो
मार्च में जब से पूरे देश में Lockdown की घोषणा कई तभी से मेट्रो सेवा रोक दी गई थी। दिल्ली मेट्रो में हर रोज लाखों लोग सफर करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। अनलॉक-4 में दिल्ली मेट्रो चलने की संभावना है। सितंबर के पहले सप्ताह के बाद से मेट्रो चलने की संभावना बताई जा रही है। हालांकि अब मेट्रो में यात्रियों के लिए सफर आसान नहीं होगा। अनलॉक-4 से दिल्ली मेट्रो के सिर्फ 40 फीसदी गेट से ही यात्रियों की एंट्री और एग्जिट होगी। एंट्री गेट पर सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी।

कोरोना महामारी के बीच मेट्रो के हजारों करोड़ के प्रॉजेक्ट्स पर खतरा, डूब सकते हैं कर्ज

समय में भी बदलाव
दिल्ली मेट्रो पहले सुबह पांच बजे शुरू होकर रात 11 बजे तक चलती थी लेकिन अब इसके समय में भी बदलाव किया गया है। जानकारी के मुताबिक अब मेट्रो सुबह 7.30 से रात 8.30 तक ही चलेगी। इसके अलावा मेट्रो के 242 स्टेशनों में 671 एंट्री पॉइंट जिसमें से केवल 257 ही गेट खोले जाएंगे। यात्रियों के लिए हर वक्त 6 फिट की दूरी अनिवार्य होगी। 5 नोडल ऑफिसर को तैनात किया गया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 1 सितंबर से परिचालन को मिल सकती है मंजूरी

इसका पालन करो वरना नहीं कर पाओगे सफर
आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो के 671 गेट है जिसमें से सिर्फ 257 ही खुलेंगे। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के कर्मियों और यात्रियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। वहीं, मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में एक समय में अधिकतम 3 यात्री ही रहेंगे। संचालन शुरू होने के बाद संदिग्ध को मेट्रो स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा। यात्रा से पहले मेट्रो स्टेशन पर सभी लोगों को थर्मल स्कैनिंग की प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। इस दौरान अगर किसी शख्स को बुखार होगा या फिर कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई देता है तो उसे चिकित्सकों के पास या होम क्वारंटाइन के लिए कहा जाएगा।

कहां-कब तक रुकेगी मेट्रो
पहले की तरह सितंबर से शुरू होने वाली मेट्रो के सभी स्टेशन पर ट्रेनें ज्यादा देर तक रुकेंगी, जिससे यात्री शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए चढ़-उतर सकें। डीएमआरसी के मुताबिक, इंटरचेंज स्टेशन जहां पर अधिक भीड़ होगी, वहां ट्रेन को 20-30 सेकेंड अधिक समय के लिए रोका जाएगा। बता दें कि लॉकडाउन से पहले एक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेनें 15 स 20 सेकेंड तक रुकती हैं। सितंबर में कम भीड़ वाले स्टेशन पर 30 सेकेंड तक रोकने की तैयारी है। वहीं, इंटरचेंज वाले स्टेशनों या फिर ज्यादा भीड़ वाले स्टेशनों पर 40 से 50 सेकेंड तक तक भी मेट्रो ट्रेनें रोकीं जाएगीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: Delhi Metro Latest Update: केवल 40 फीसदी गेट से मिलेगी एंट्री, दिल्ली मेट्रो के खुलने से पहले जाने लें ये बातें