Thursday, August 6, 2020

ऐसे दरिंदों को सिर्फ मौत की सजा मिले : गौतम गंभीर

नई दिल्ली
पश्चिम विहार में बच्ची के साथ रेप की घटना पर सांसद गौतम गंभीर ने गुस्से का इजहार किया। गंभीर ने कहा कि मासूम के साथ जिस तरीके से रेप किया गया है, वह दिल दहलाने वाला है। ऐसे ''जानवरों'' को सिर्फ मौत की सजा मिलनी चाहिए। हम बच्ची के जल्द ठीक हो जाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मैं दिल्ली पुलिस से अपील करता हूं कि इस वारदात के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करके अदालत के सामने पेश करें।

वहीं, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर ध्यान आकर्षित करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल को ज्ञापन सौंपने राज निवास पहुंचे। उन्होंने नन्हीं निर्भया के साथ हुए रेप की सीबीआई जांच की मांग की, ताकि सच्चाई उजागर हो। अनिल कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की सीसीटीवी कैमरा योजना का क्या हुआ, जिससे महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोका जाना था।

अनिल कुमार ने एम्स पहुंच कर बच्ची की हालत की जानकरी भी ली और लड़की के गरीब मजदूर माता पिता से वादा किया कि दिल्ली कांग्रेस न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि लड़की के माता पिता की स्थिति दयनीय है। एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अपराधी खुले आम घूम रहे हैं। पुलिस और प्रशासन हाथ रख कर बैठे हैं। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एम्स पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काले झंडे दिखाने की कोशिश की, मौके पर तैनात पुलिस बलों ने उन्हें रोका।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ऐसे दरिंदों को सिर्फ मौत की सजा मिले : गौतम गंभीर