Wednesday, May 6, 2020

पत्नी और बेटे को अकेला छोड़ गए कोरोना वॉरियर कॉन्स्टेबल

प्रमुख संवाददाता, भारत नगर
दिल्ली पुलिस के जवान अमित की कोरोना से मौत हो गई है। दिल्ली पुलिस में कोरोना से यह पहली मौत है। अमित अपने दोस्त नवीन के साथ गांधी विहार, मुखर्जी नगर में किराए का कमरा लेकर रहते थे। नवीन मुखर्जी नगर थाने में तैनात हैं। नवीन ही अमित को अलग-अलग अस्पतालों में लेकर घूमते रहे। मगर उन्हें इलाज न मिल सका और आखिरकार अमित की मौत हो गई। अमित कुमार भारत नगर थाने में तैनात थे।

कोरोना की बढ़ी रफ्तार, जानें कहां कितने मरीज

सोमवार आधी रात को उनकी तबियत बिगड़ी और मंगलवार को बिगड़ती चली गई। अमित को साथी पुलिकर्मी अस्पतालों में लेकर घूमते रहे। उनकी मौत के बाद कोविड-19 का टेस्ट करवाया गया था, बुधवार को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इस बात की पुष्टि दिल्ली पुलिस के एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल ने की। अमित की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। अमित के संपर्क में रहे सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया जा रहा है।

कोरोना से कॉन्स्टेबल की मौत, अस्पताल लेकर भटकने वाले साथी का ऑडियो वायरल

अमित की मौत पर पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि दुखद समय में दिल्ली पुलिस महकमा कॉन्स्टेबल के परिवार के साथ है। डीसीपी विजयंता आर्या के मुताबिक, 31 साल के कॉन्स्टेबल अमित कुमार दिल्ली पुलिस के 2010 बैच में भर्ती थे। अमित मूल रूप से सोनीपत के हुलेड़ी गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी और 3 साल का बेटा है। लॉकडाउन के कारण उनका परिवार के पास जाना नहीं हो पा रहा था। अमित, भारत नगर थाने की डाक देखते थे। वह पिछले दो दिन से ड्यूटी दे रहे थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो उन्होंने इलाके के दीपचंद बंधु, रोहिणी के आंबेडकर अस्पताल सहित आसपास के कई अस्पतालों में चेकअप कराया।

आरोप है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया। दवाई देकर भेज दिया। अमित को खुद के कोरोना संक्रमित होने का शक था। सोमवार रात अमित को फिर सांस लेने में तकलीफ हुई। उनके साथी इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल ले गए थे, लेकिन अमित ने दम तोड़ दिया। यंग कॉन्स्टेबल अमित की मौत से महकमे के सीनियर अफसरों ने दुख जताया है। वहीं, भारत नगर थाने के इंस्पेक्टर व अन्य पर अमित की तकलीफ को अनदेखा करने का आरोप है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पत्नी और बेटे को अकेला छोड़ गए कोरोना वॉरियर कॉन्स्टेबल