Sunday, March 1, 2020

दिल्ली दंगे में घायल DCP से मिले पुलिस कमिश्नर

नई दिल्ली
दिल्ली के दंगे में घायल हुए शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा पटपड़गंज के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं। रविवार को नए दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना। अमित शर्मा के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई थी, जिसकी वजह से अमित शर्मा की सर्जरी की गई।

बता दें कि 24 फरवरी को गोकुलपुरी में स्थिति को संभालने की कोशिश में वह दंगाइयों के चपेट में आ गए थे। संख्याबल में पुलिस कम होने की वजह से डीसीपी समेत पुलिसकर्मी बंधक बना लिए गए थे और उन्हें बरी तरह पीटा गया था। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अचेत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था।

पढ़ें- दिल्ली हिंसा: घरों की छत से मुश्तारी खातून ने बचाईं 40 जिंदगियां

42 लोगों की हो चुकी है मौत
दिल्ली हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 200 लोग घायल हैं। हर गुजरते दिन के साथ मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता हुआ दिख रहा है। अस्पतालों भर्ती बहुत से ऐसे लोग मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं, जो गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं नालों और जले हुए घरों-गाड़ियों से भी शव बरामद हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: ऐसे पुलिस के हाथ से फिसलती चली गई बात

पटरी पर आ रहा जन जीवन
उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों में रविवार से शुरू हुए दंगे 3 दिन तक तो चले, लेकिन उसके बाद पुलिस ने सब कुछ काबू में ले लिया। अब इन इलाकों में भारी पुलिस बल मौजूद है, जिसकी वजह से लोग धीरे-धीरे घरों से निकलने लगे हैं, काम पर जाने लगे हैं और दुकानें भी खुलने लगी हैं। इलाके में शांति है और धीरे-धीरे जिंदगी फिर से पटरी पर आ रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली दंगे में घायल DCP से मिले पुलिस कमिश्नर