नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में हुई हिंसा के दो बड़े चेहरे मोहम्मद शाहरुख और ताहिर हुसैन एक हफ्ते बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। शाहरुख पर बवाल के दौरान पुलिस पर पिस्टल तानने और 8 राउंड फायर करने का आरोप है, तो वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर आईबी के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है। फिलहाल दोनों ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और फरार चल रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इनकी तलाश में दबिश दे रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों गिरफ्त में होंगे।
दिल्ली के खजूरी खास इलाके में रहने वाले आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की दंगों के दौरान नृशंस हत्या कर दी गई थी। उनके शरीर के हर हिस्से पर चाकू से कई वार किए गए थे और उनकी लाश को तेजाब से जलाकर नाले में फेंक दिया गया था। मर्डर के मामले में दिल्ली पुलिस ने अंकित के पिता के बयान पर ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धारा 302 (हत्या), धारा 365 (अपहरण), धारा 201 (सबूत मिटाने) और धारा 34 (समान मंशा) के तहत एफआईआर दर्ज की है। आम आदमी पार्टी ने भी फजीहत होते देख ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया है। फिलहाल ताहिर हुसैन फरार है और पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
पुलिस पर तानी पिस्टल, 8 राउंड फायरिंग की
दूसरी तरफ दिल्ली के जाफराबाद में हिंसा का चेहरा रहे मोहम्मद शाहरुख की तलाश भी पुलिस ने तेज कर दी है। शाहरुख ने दंगे के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानी थी और 8 राउंड फायरिंग की थी। दीपक पर पिस्टल तानने और फायरिंग करने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पहले ऐसी खबर सामने आ रही थी कि जिस दिन हिंसा में शाहरुख ने गोलियां चलाई थीं उसी शाम को उसे पकड़ लिया गया था, हालांकि दिल्ली पुलिस ने करीब तीन दिन बाद इस पर अपनी सफाई दी कि शाहरुख अभी भी फरार है।
शाहरुख के साथ उसका परिवार भी लापता
बताया जा रहा है कि शाहरुख दिल्ली के थाना उस्मानपुर का रहने वाला है। शाहरुख के साथ ही उसका परिवार भी फरार है और उनके घर के बाहर ताला लटका हुआ है। शाहरुख के परिवार में एक बड़ा भाई और मां-बाप हैं, लेकिन फिलहाल पूरा परिवार लापता है, जिनके बारे में कोई कुछ नहीं बता पा रहा। शाहरुख के अब तक नहीं पकड़े जाने से पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। शाहरुख की तस्वीरें और विडियो सब कुछ खूब वायरल हुआ, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं।
शाहरुख के पिता के ड्रग माफियाओं से संबंध
बता दें कि शाहरुख के पिता साबिर का भी क्रिमिनल रेकॉर्ड रहा है और ड्रग माफियाओं से संबंध के चलते वह एक बार जेल भी जा चुके हैं। शाहरुख के पिता साबिर के ड्रग्स माफिया से बहुत अच्छे संबंध हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि शाहरुख ने इसी का सहारा लेकर कोई सुरक्षित ठिकाना ढूंढ लिया है, जिसके चलते उसका पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही शाहरुख उनकी गिरफ्त में होगा।
राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में हुई हिंसा के दो बड़े चेहरे मोहम्मद शाहरुख और ताहिर हुसैन एक हफ्ते बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। शाहरुख पर बवाल के दौरान पुलिस पर पिस्टल तानने और 8 राउंड फायर करने का आरोप है, तो वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर आईबी के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है। फिलहाल दोनों ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और फरार चल रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इनकी तलाश में दबिश दे रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों गिरफ्त में होंगे।
दिल्ली के खजूरी खास इलाके में रहने वाले आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की दंगों के दौरान नृशंस हत्या कर दी गई थी। उनके शरीर के हर हिस्से पर चाकू से कई वार किए गए थे और उनकी लाश को तेजाब से जलाकर नाले में फेंक दिया गया था। मर्डर के मामले में दिल्ली पुलिस ने अंकित के पिता के बयान पर ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धारा 302 (हत्या), धारा 365 (अपहरण), धारा 201 (सबूत मिटाने) और धारा 34 (समान मंशा) के तहत एफआईआर दर्ज की है। आम आदमी पार्टी ने भी फजीहत होते देख ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया है। फिलहाल ताहिर हुसैन फरार है और पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
पुलिस पर तानी पिस्टल, 8 राउंड फायरिंग की
दूसरी तरफ दिल्ली के जाफराबाद में हिंसा का चेहरा रहे मोहम्मद शाहरुख की तलाश भी पुलिस ने तेज कर दी है। शाहरुख ने दंगे के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानी थी और 8 राउंड फायरिंग की थी। दीपक पर पिस्टल तानने और फायरिंग करने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पहले ऐसी खबर सामने आ रही थी कि जिस दिन हिंसा में शाहरुख ने गोलियां चलाई थीं उसी शाम को उसे पकड़ लिया गया था, हालांकि दिल्ली पुलिस ने करीब तीन दिन बाद इस पर अपनी सफाई दी कि शाहरुख अभी भी फरार है।
शाहरुख के साथ उसका परिवार भी लापता
बताया जा रहा है कि शाहरुख दिल्ली के थाना उस्मानपुर का रहने वाला है। शाहरुख के साथ ही उसका परिवार भी फरार है और उनके घर के बाहर ताला लटका हुआ है। शाहरुख के परिवार में एक बड़ा भाई और मां-बाप हैं, लेकिन फिलहाल पूरा परिवार लापता है, जिनके बारे में कोई कुछ नहीं बता पा रहा। शाहरुख के अब तक नहीं पकड़े जाने से पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। शाहरुख की तस्वीरें और विडियो सब कुछ खूब वायरल हुआ, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं।
शाहरुख के पिता के ड्रग माफियाओं से संबंध
बता दें कि शाहरुख के पिता साबिर का भी क्रिमिनल रेकॉर्ड रहा है और ड्रग माफियाओं से संबंध के चलते वह एक बार जेल भी जा चुके हैं। शाहरुख के पिता साबिर के ड्रग्स माफिया से बहुत अच्छे संबंध हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि शाहरुख ने इसी का सहारा लेकर कोई सुरक्षित ठिकाना ढूंढ लिया है, जिसके चलते उसका पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही शाहरुख उनकी गिरफ्त में होगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: दिल्ली हिंसा: कब गिरफ्तार होंगे शाहरुख, ताहिर?