Sunday, February 2, 2020

पटनायक को भरोसा, शाहीन बाग से हटेंगे प्रदर्शनकारी

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में शनिवार को हुई फायरिंग की घटना के बाद पहली बार पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की भारी तैनाती के कारण बड़ी घटना होने से टल गई। उन्होंने साथ ही कहा कि वे प्रदर्शनकारियों से मुख्य रास्ता खोलने की अपील कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि लोग उनकी बात मान लेंगे। हाल ही में सर्विस एक्सटेंशन पाने वाले पटनायक ने दिल्ली चुनाव को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों पर भी बात की।

पटनायक ने राजधानी में एक सप्ताह के भीतर दो बार हुई गोलीबारी की घटना पर कहा, 'पुलिस की तैनाती को देखते हुए हथियार लेकर आए व्यक्ति के अंदर ज्यादा कुछ करने की हिम्मत नहीं हुई। एक दो घटनाएं हुई हैं, लेकिन प्रदर्शन स्थल से दूर की हैं। हमने शाहीन बाग और प्रदर्शन स्थल पर व्यापक इंतजाम किए हैं।'


शाहीन बाग से हटेंगे प्रदर्शनकारी
शाहीन बाग में डेढ़ महीने से जारी प्रदर्शन के कारण सड़क जाम हो गया है। इस पर उन्होंने कहा, 'हम लोगों की असुविधा को देखते हुए प्रदर्शनकारियों से लगातार मुख्य मार्ग से हटने का अनुरोध कर रहे हैं। यह काफी समय से जारी है इसलिए हमने बैरिकेड लगाकर पूरा इंतजाम किया है।' पटनायक ने भरोसा जताया कि शाहीन बाग में लोग जल्द प्रदर्शन स्थल छोड़ देंगे। उन्होंने कहा, 'हम शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से अपील कर रहे हैं, प्रदर्शनकारियों में महिलाएं व बच्चे ज्यादा हैं इसलिए हमने सोचा कि उन्हें मनाया जाए। हमें उम्मीद है कि लोग धीरे-धीरे यह समझेंगे कि लोगों को दिक्कतें हो रही हैं और दिल्ली पुलिस की बात मानकर वे जगह खाली कर देंगे।'


चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस तैयार
दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं, सुरक्षा इंतजामों पर उन्होंने कहा, 'मैं आश्वस्त करना चाहूंगा कि दिल्ली पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। दिल्ली पुलिस के 40 हजार से अधिक कर्मियों और 19000 होम गार्ड को तैनात किया गया है। कुछ महीने पहले हमने लोकसभा चुनाव में पेशेवर तरीके से काम किया है।' पटनायक ने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी अलर्ट पर हैं। हमारी पुलिस संवेदनशील इलाकों में मौजूद है। हर दिन 300 से ज्यादा रैलियां हो रही हैं जिसपर स्थानीय पुलिस ट्रैफिक पुलिस और सुरक्षा यूनिट नजर रखे हुए है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पटनायक को भरोसा, शाहीन बाग से हटेंगे प्रदर्शनकारी