Wednesday, February 19, 2020

सरकारी स्कूल में हैपीनेस क्लास देखेंगी मिलेनिया ट्रंप

नई दिल्ली
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पत्नी मिलेनिया ट्रंप के साथ 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर होंगे। इस दौरान ट्रंप की पत्नी मिलेनिया दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाकर बच्चों से मुलाकात करेंगी। बताया जा रहा है कि मिलेनिया को 25 फरवरी को 'हैपीनेस क्लास' के जरिए बच्चों से रूबरू कराया जाएगा।

बताया जा रहा है कि मिलेनिया साउथ दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में बच्चों के साथ करीब एक घंटे का समय बिताएंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे।

यह पहली बार है जब अमेरिका की फर्स्ट लेडी दिल्ली में स्कूली स्टूडेंट्स से मिलेंगी। इससे पहले 2010 में जब ओबामा भारत के दौरे पर आए थे तो उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने मुंबई में बच्चों से मुलाकात की थी। बच्चों के संग डांस करते उनकी तस्वीरों की खूब चर्चा हुई थी।

मिलेनिया ट्रंप के दौरे को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है। केजरीवाल सरकार की ओर से तैयार किए 'मॉडल स्कूल' में मिलेनिया को ले जाया जाएगा। केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों 2018 में हैपीनेस क्लास की शुरुआत की थी। इसके जरिए बच्चों के मानसिक तनाव को दूर किया जाता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सरकारी स्कूल में हैपीनेस क्लास देखेंगी मिलेनिया ट्रंप