Saturday, February 15, 2020

पुलिस दुश्मन नहीं दोस्त, जाति-धर्म नहीं देखती: शाह

नई दिल्ली
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि पुलिस शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का काम किसी की जाति और धर्म देखे बिना करती है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस किसी की दुश्मन नहीं है। वह शांति और व्यवस्था की दोस्त है, इसलिए हमेशा उसका सम्मान होना चाहिए।

गृहमंत्री अमित शाह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर कार्रवाई को लेकर दिल्ली पुलिस की काफी आलोचना की गई है। आज भी एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें जवानों को लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों को डेंडे से पीटते देखा जा सकता है।

'पुलिस को निशाना बनाना ठीक नहीं'
दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस समारोह में गृहमंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमें समझना चाहिए कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है। इसलिए उसकी आलोचना या उपद्रवियों के तरफ से उन्हें निशाना बनाना ठीक नहीं है। उसके काम को भी समझना चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पुलिस दुश्मन नहीं दोस्त, जाति-धर्म नहीं देखती: शाह