Monday, February 3, 2020

जामिया फायरिंग के आरोपी की चुनावी स्लिप वायरल

नई दिल्ली
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के नजदीक गोली चलाने वाले आरोपी की कथित चुनावी स्लिप ट्विटर पर वायरल हो रही है। इसके बाद लोग उसके नाबालिग होने के दावे पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, स्लिप की वायरल तस्वीर पर आरोपी का नाम, उसके पिता और जेवर स्थित पोलिंग स्टेशन का नाम है जहां का वह मतदाता बताया जा रहा है। स्लिप में 2019 के लोकसभा चुनाव के तहत हुए मतदान की तारीख भी दर्ज है।

उधर, गौतम बुद्ध नगर पुलिस का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करने वाले डॉ. अजीम खान नाम के शख्स ने लिखा, 'यह सबूत है जामिया शूटर नाबालिग नहीं है। चुनाव आयोग ने उसे 20 साल के वोटर के रूप रजिस्टर किया है। उसपर बालिग के रूप में केस चलना चाहिए।'

वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा कि आधार कार्ड में उसके पिता का नाम अलग है। हालांकि, जिला प्रशासन का कहना है कि वह इस तरह के वोटर कार्ड से अवगत नहीं हैं। अडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने कहा,'हमें दिल्ली पुलिस की तरफ से नाबालिग की उम्र की पुष्टि करने के संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। इसके अलावा, मतदाता कार्ड का मामला जिला प्रशासन के अंतर्गत आता है।' उधर, जिलाधिकारी ने मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया और कहा कि इस मुद्दे को उनके सामने नहीं लाया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जामिया फायरिंग के आरोपी की चुनावी स्लिप वायरल