Sunday, February 2, 2020

चेक पॉइंट पर मांगा डॉक्यूटमेंट, बॉनेट पर घसीटा

नई दिल्ली
सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए देश में भले ही नया मोटर वीइकल ऐक्ट लागू किया गया हो लेकिन कानून चाहे कितना भी सख्त हो, कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। राजधानी दिल्ली में एक ऐसे ही वाकये का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक शख्स ट्रैफिककर्मी को अपनी कार की बोनट पर कुछ दूरी तक घसीटता चला गया। चेक पोस्ट परडॉक्यूमेंट मांगा गया तो ड्राइवर ने कार आगे बढ़ा ली और बोनट पर ट्रैफिककर्मी को कुछ दूर तक घसीटता चला गया।

वायरल विडियो पिछले साल नवंबर का है। नांगलोई इलाके में एक चेक पोस्ट पर कार को रोककर डॉक्यूमेंट मांगा गया। ड्राइवर ने कार नहीं रोकी, और आगे बढ़ने लगा। टैफिककर्मी ने कार रोकने की कोशिश की और जब वह नहीं रुकी तो फुर्ती से उसकी बोनट पर बैठ गया। लेकिन इसकी परवाह किए बिना ड्राइवर गाड़ी चलाता रहा। इस घटना में ट्रैफिककर्मी को चोटें आईं थीं।



मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: चेक पॉइंट पर मांगा डॉक्यूटमेंट, बॉनेट पर घसीटा