Wednesday, February 5, 2020

आचार संहिता का उल्लंघनः AK को EC ने चेताया

नई दिल्ली
चुनाव आयोग ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आचार संहिता का उल्लंघन करने के एक मामले में चेताया है। उन्होंने चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के बाद भी रैली के दौरान कोर्ट परिसरों में मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा किया था।

आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बार असोसिएशन की ओर से तीज हजारी कोर्ट में मकर संक्राति और लोहड़ी समारोह में कहा था कि सत्ता में दोबारा आने पर वह सभी अदालत और बार के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। हमें जगह दी जाएगी तो हम हर कोर्ट के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। 13 जनवरी को उनके इस बयान पर बीजेपी ने अगले दिन चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।


आयोग ने इससे पहले केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर 24 घंटे का बैन लगा दिया है। इसका मतलब वह इस अवधि में चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और न ही किसी अखबार, चैनल या एजेंसी को इंटरव्यू दे पाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आचार संहिता का उल्लंघनः AK को EC ने चेताया