शंकर सिंह, नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने सोमवार तड़के रफीक कुरैशी उर्फ राजा पहलवान और उसके साथी राज बहादुर उर्फ रमेश को एनकाउंटर में मार गिराया। लेकिन दिल्ली पुलिस की ‘हिटलिस्ट’ में शामिल टॉप टेन बदमाश लंबे समय से पकड़ में नहीं आ रहे हैं। इनका नाम बीच-बीच में गैंगवॉर और रंगदारी वसूलने में सामने आता रहता है। इनमें से अधिकतर पुलिस कस्टडी से फरार हुए हैं या परोल जंप कर गए हैं।
जितेंद्र उर्फ गोगी: अलीपुर के गोगी की सुनील उर्फ टिल्लू से गैंगवॉर चल रही है। टिल्लू तिहाड़ में है। गोगी जुलाई 2016 में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ। चार लाख का इनामी है।
कुलदीप उर्फ फज्जा: गोगी का राइटहैंड है। गैंगवॉर में हुए मर्डर केसों में वॉन्टेड है। एक लाख का इनाम है। फज्जा का नाम 2014 में रंजिश में विकास की हत्या में आया था।
संदीप उर्फ ढिल्लू: यह टिल्लू ताजपुरिया का करीबी है। फरवरी 2018 में एलएनजेपी अस्पताल से फरार हो गया। झज्जर के जसोर खेड़ी का रहने वाला है। दो लाख का इनाम है।
अमित उर्फ दबंग उर्फ सोनू: टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शार्प शूटर है। मर्डर के मुकदमों में वॉन्टेड है और गैंगवॉर में शामिल। पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है।
रामबीर शौकीन: नीरज बवानिया के मामा और मुंडका से एमएलए रहे शौकीन पर मकोका लगी है। सितंबर 2018 में सफदरजंग अस्पताल से फरार। 50 हजार का इनाम।
अशोक प्रधान उर्फ शोकी: गैंगस्टर नीतू दाबोदिया की मौत के बाद गैंग चलाते हुए किया मर्डर, गैंगवॉर और लूट समेत संगीन वारदातों में शामिल। 50 हजार रुपये का इनाम है।
हाशिम उर्फ बाबा उर्फ असिम उर्फ तसलीम: हाशिम बाबा सीलमपुर इलाके का कुख्यात गैंगस्टर है। मकोका लगने के बाद फरार। डबल मर्डर में तलाश। एक लाख का इनाम।
समुंदर खत्री उर्फ सुरेंद्र उर्फ सुरेश: नरेला के रहने वाले इस कुख्यात बदमाश पर मर्डर समेत कई केस दर्ज हैं। पुलिस के सिपाही की हत्या में वॉन्टेड। 2 लाख का इनाम है।
अनिल पहलवान उर्फ गांजा: नवंबर 2018 में परोल जंप कर फरार। यह 15 से ज्यादा मर्डर, फिरौती के लिए अपहरण और रंगदारी में शामिल। मकोका में बुक है।
विकास उर्फ पीके: गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का मेंबर है। नजफगढ़ इलाके में छोटा रोशन के मर्डर में फरार। यह दिल्ली के बक्करवाला का रहने वाला है।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने सोमवार तड़के रफीक कुरैशी उर्फ राजा पहलवान और उसके साथी राज बहादुर उर्फ रमेश को एनकाउंटर में मार गिराया। लेकिन दिल्ली पुलिस की ‘हिटलिस्ट’ में शामिल टॉप टेन बदमाश लंबे समय से पकड़ में नहीं आ रहे हैं। इनका नाम बीच-बीच में गैंगवॉर और रंगदारी वसूलने में सामने आता रहता है। इनमें से अधिकतर पुलिस कस्टडी से फरार हुए हैं या परोल जंप कर गए हैं।
जितेंद्र उर्फ गोगी: अलीपुर के गोगी की सुनील उर्फ टिल्लू से गैंगवॉर चल रही है। टिल्लू तिहाड़ में है। गोगी जुलाई 2016 में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ। चार लाख का इनामी है।
कुलदीप उर्फ फज्जा: गोगी का राइटहैंड है। गैंगवॉर में हुए मर्डर केसों में वॉन्टेड है। एक लाख का इनाम है। फज्जा का नाम 2014 में रंजिश में विकास की हत्या में आया था।
संदीप उर्फ ढिल्लू: यह टिल्लू ताजपुरिया का करीबी है। फरवरी 2018 में एलएनजेपी अस्पताल से फरार हो गया। झज्जर के जसोर खेड़ी का रहने वाला है। दो लाख का इनाम है।
अमित उर्फ दबंग उर्फ सोनू: टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शार्प शूटर है। मर्डर के मुकदमों में वॉन्टेड है और गैंगवॉर में शामिल। पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है।
रामबीर शौकीन: नीरज बवानिया के मामा और मुंडका से एमएलए रहे शौकीन पर मकोका लगी है। सितंबर 2018 में सफदरजंग अस्पताल से फरार। 50 हजार का इनाम।
अशोक प्रधान उर्फ शोकी: गैंगस्टर नीतू दाबोदिया की मौत के बाद गैंग चलाते हुए किया मर्डर, गैंगवॉर और लूट समेत संगीन वारदातों में शामिल। 50 हजार रुपये का इनाम है।
हाशिम उर्फ बाबा उर्फ असिम उर्फ तसलीम: हाशिम बाबा सीलमपुर इलाके का कुख्यात गैंगस्टर है। मकोका लगने के बाद फरार। डबल मर्डर में तलाश। एक लाख का इनाम।
समुंदर खत्री उर्फ सुरेंद्र उर्फ सुरेश: नरेला के रहने वाले इस कुख्यात बदमाश पर मर्डर समेत कई केस दर्ज हैं। पुलिस के सिपाही की हत्या में वॉन्टेड। 2 लाख का इनाम है।
अनिल पहलवान उर्फ गांजा: नवंबर 2018 में परोल जंप कर फरार। यह 15 से ज्यादा मर्डर, फिरौती के लिए अपहरण और रंगदारी में शामिल। मकोका में बुक है।
विकास उर्फ पीके: गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का मेंबर है। नजफगढ़ इलाके में छोटा रोशन के मर्डर में फरार। यह दिल्ली के बक्करवाला का रहने वाला है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: हिटलिस्ट में शुमार 10 बदमाश काट रहे फरारी