Saturday, February 15, 2020

10 गारंटी पर रहेगा नई सरकार का पूरा फोकस

नई दिल्ली
शपथ लेने के साथ ही केजरीवाल सरकार गारंटी कार्ड में किए गए वादों को पूरा करने के मिशन में जुट जाएगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शपथ लेने से एक दिन पहले शनिवार को नई कैबिनेट के सभी सदस्यों के साथ तीन महीने के ऐक्शन प्लान पर चर्चा की।

केजरीवाल ने सभी मंत्रियों को डिनर पर बुलाया था। दिल्ली को 21वीं सदी की ग्लोबल सिटी बनाने के लिए रोडमैप को लेकर भी चर्चा का दौर शुरू हुआ है। बताया जा रहा है कि पहले तीन महीने में गारंटी कार्ड में किए गए वादों पर सबसे ज्यादा फोकस होगा। गारंटी कार्ड को ध्यान में रखते हुए ही कामों को पूरा करने का रोडमैप तैयार किया जाएगा।

गारंटी कार्ड में आम आदमी से जुड़े 10 बड़े कामों को शामिल किया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि 24 घंटे साफ पानी के वादे को पूरा करने के लिए पहले दिन से ही काम शुरू होग। आने वाले समय में बसों में स्टूडेंट्स के लिए भी यात्रा फ्री की जाएगी और नई सरकार के शपथ लेने के बाद ट्रांसपोर्ट सेक्टर में यह भी एक मुख्य मुद्दा होगा। नई बसों को लेकर भी समीक्षा की जाएगी।

आचार संहिता लगने से पहले चार महीनों में 529 नई बसें आ गई थी। इस साल के आखिर तक 4 हजार से ज्यादा नई बसें आनी हैं। नीले रंग की नई लो फ्लोर बसें कुछ दिनों में सड़कों पर दिखेंगी। सूत्रों के मुताबिक 20 नीली बसें आईपी डिपो में आ गई हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 10 गारंटी पर रहेगा नई सरकार का पूरा फोकस