Tuesday, January 28, 2020

दिल्ली आया करॉना वायरस? RML में 3 भर्ती

नई दिल्ली
चीन में फैले करॉना वायरस (Coronavirus) के लक्षण भारत में भी दिखने लगे हैं। मुंबई और बिहार के बाद तीन संदिग्ध मरीज की पहचान दिल्ली में भी हुई है। ऐसे संदिग्धों के इलाज के लिए दिल्ली के राम मोनहर लोहिया हॉस्पिटल को चुना गया है। करॉना वायरस के मरीजों के लिए आरएमएल प्रधान सेंटर होगा। वहां इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

आरएमएल में तीन संदिग्ध भर्ती
आरएमएल अस्पताल में तीन संदिग्ध मरीज ऐडमिट किए गए हैं। अस्पताल प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों मरीज पिछले कुछ दिनों में चीन से आए हैं और तीनों मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। आरएमएल में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया, जहां पर आठ बेड रिजर्व रखे गए हैं। सोमवार को अस्पताल में इलाज की तैयारी को लेकर नैशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) की टीम ने दौरा किया। वहीं, एम्स में भी आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है।

आरएमएल अस्पताल में वॉर्ड पांच को करॉना वायरस के लिए रिजर्व आइसोलेशन वॉर्ड बना दिया है। यहां पर दो क्यूबिकल हैं, जिसमें चार-चार बेड हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस वायरस के जो मरीज आ रहे हैं, उनके ब्लड सैंपल की जांच पुणे में हो रही है। सोमवार को तीन मरीज ऐडमिट हुए हैं, उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए ले लिए गए हैं और उसे पुणे भेजा जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि हमारे यहां डॉक्टर व स्टाफ को इस वायरस के खिलाफ इलाज के लिए ट्रेंड हैं, एक्सपर्ट डॉक्टर व उनकी टीम इलाज में लगी हुई है।


अधिकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर भी आरमएएल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम चीन से आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग कर रही है। अच्छी बात यह है कि अभी तक इस वायरस का कोई पॉजिटिव केस भारत में नहीं आया है। जो तीन मरीज आरएमएल अस्पताल में ऐडमिट हुए हैं, वो कुछ दिन पहले चीन से आए हैं, जिसमें से एक मरीज करीब एक महीने पहले चीन से वापस आया है। उन्हें कुछ दिक्कत हो रही थी, इसलिए वह इलाज के लिए पहुंचे हैं। बाकी दो मरीज भी चीन से लौटे हैं।


एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के बयान के अनुसार अस्पताल में करॉना वायरस के जोखिम को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई है। संस्थान ने वायरस के संदिग्धों से निपटने के लिए एक अलग वॉर्ड बनाया है। एम्स ऐसे संदिग्धों के मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह तैयार है और सभी जरूरी इंतजामों को भी पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि संस्थान में इस वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए प्रशिक्षित डॉक्टरों और नर्सों की टीम भी तैयार की गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली आया करॉना वायरस? RML में 3 भर्ती