Wednesday, January 22, 2020

विदेशी स्टूडेंट्स की है पूरी जानकारी: JNU

नई दिल्ली
जेएनयू प्रशासन ने कहा है कि विश्वविद्यालय के पास एनरोल्ड सभी 301 विदेशी छात्रों के बारे में जानकारी है। एक आरटीआई के जवाब में विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह बात कही है। कोटा के ऐक्टविसिट सुजीत स्वामी ने अपनी आरटीआई में दावा किया था कि जेएनयू के पास इसके 82 विदेशी स्टूडेंट्स की नागरिकता की भी जानकारी नहीं है।

विश्वविद्यालय ने कहा, 'अलग-अलग कोर्स में रिजस्टर सभी विदेशी छात्रों के बारे में जानकारी हमारे पास है।' आरटीआई में कई जानकारियां मांगी गई थी जिसमें यूनिवर्सिटी की अलग-अलग ब्रांच की भी बात की गई। आरटीआई में विश्वविद्यालय में ऐडमिशन, इवैलुएशन और सीआईएस ब्रांच के बारे में पूछा गया था।

जेएनयू प्रशासन ने कहा, 'यूनिवर्सिटी की अलग-अलग ब्रांच अपना डेटा अलग फॉर्मेट में रखती हैं। सेंट्रल पब्लिक इन्फॉर्मेशन ऑफिस सीधे अपना डेटा आवेदकों को भेजती है।' आरटीआई में कई मीडिया रिपोर्ट का भी हवाला दिया गया था। विश्वविद्यालय ने कहा, 'अधूरी रिपोर्ट्स के बल पर कोई भी मतलब निकालना ठीक नहीं है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिना पूरी जानकारी के रिपोर्ट पब्लिश की गई।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: विदेशी स्टूडेंट्स की है पूरी जानकारी: JNU