Saturday, January 25, 2020

EVM पर किया था गलत ट्वीट, EC ने कराया केस

नई दिल्ली
इलेक्शन कमिशन की ओर से एक शख्स के खिलाफ ईवीएम को लेकर गलत ट्वीट करने का मामला दर्ज कराया गया है। कोर्ट ने भी पुलिस को मामले की जांच के लिए पुलिस को इजाजत दे दी है। आरोप है कि इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उसके इलाके में विधानसभा चुनाव से पहले ईवीएम/वीवीपैट डेमो के लिए लाया गया था, लेकिन उसमें वोटिंग के नतीजों में अंतर मिला।

रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि मशीन में दो वोट पहले से डाले गए थे। दोबारा से वोट डलवाकर उनकी गिनती कराई तो वह बिल्कुल ठीक निकली। इसके बाद भी उस शख्स ने सोशल मीडिया पर गलत आरोप लगाते हुए विडियो ट्वीट कर दिया। आरोपी ने अपना ट्वीट बाद में डिलीट कर लिया, लेकिन आरओ ने इसकी शिकायत थाने में कर दी।

मामला दिल्ली के तिमारपुर मतदान केंद्र के जूनियर असिस्टेंट शम्मी कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में कुमार ने कहा कि वह चुनाव ड्यूटी पर थे और विधानसभा चुनाव से पहले ईवीएम/वीवीपैट के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए डेमो देने गए थे। आरोपी ने तीन वोट डाले और गिनती में पांच मत आए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: EVM पर किया था गलत ट्वीट, EC ने कराया केस