Tuesday, January 21, 2020

CM आज करेंगे रोड शो, कल टाउन हॉल मीटिंग

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। बुधवार से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल रहे हैं। पार्टी का चुनाव प्रचार तीन स्तरों पर होगा। मुख्यमंत्री के रोड शो, टाउन हॉल मीटिंग और जनसभाएं होंगी। पार्टी के सीनियर लीडर के साथ-साथ पार्टी उम्मीदवार भी नुक्कड़ सभा और पदयात्रा करेंगे। पार्टी के वॉलंटियर्स डोर टू डोर कैंपेन के जरिए आप के गारंटी कार्ड को लोगों तक पहुंचाएंगे।

आज से सीएम केजरीवाल का रोड शो

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार से रोड शो शुरू करेंगे और 23 जनवरी से टाउन हॉल मीटिंग शुरू होंगी। आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि मुख्यमंत्री का पहला रोड शो बादली विधानसभा की जेजे कॉलोनी से शुरू होगा शाम को 4 बजे से कृष्णा नगर में रोड शो शुरू होगा। इसी तरह से हर रोज रोड शो होंगे।

पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी खबरें एक साथ यहां

रोड शो के जरिए कवर करेंगे 60 विधानसभा
मुख्यमंत्री रोड शो के जरिए 60 विधानसभा सीटों को कवर करेंगे। हर रोज दो रोड शो होंगे। वहीं 23 जनवरी को सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में पहली टाउन हॉल मीटिंग होगी। मुख्यमंत्री ने टाउन हॉल मीटिंग पार्ट-1 में आप सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा था और अब टाउन हॉल पार्ट- 2 में आप के गारंटी कार्ड को जनता के बीच रखेंगे। उन्हें अगले पांच साल के लिए आप सरकार की योजनाओं और वादों के बारे में बताएंगे। 8 टाउन हॉल मीटिंग होंगी, जो 30 जनवरी तक चलेंगी। 24 जनवरी को पीतमपुरा के दिल्ली हाट में टाउन हॉल मीटिंग होगी। जिन विधानसभा में रोड शो नहीं होंगे, उन्हें टाउन हॉल मीटिंग के जरिए कवर किया जाएगा।

आप के वरिष्ठ नेताओं ने शुरू किया चुनाव प्रचार

गोपाल राय ने बताया कि नामांकन होने के बाद आप के सीनियर लीडर्स ने अलग-अलग इलाकों में जनसभाएं करनी शुरू कर दी हैं। मंगलवार की शाम को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा और कालकाजी में जनसभा की। पार्टी सांसद संजय सिंह ने लक्ष्मी नगर और विश्वास नगर में जनसभा की। राय ने बताया कि उन्होंने राजेंद्र नगर और हरि नगर में जनसभा की। इसी तरह से हर रोज जनसभाएं होंगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: CM आज करेंगे रोड शो, कल टाउन हॉल मीटिंग