Friday, January 24, 2020

पाक ट्वीट पर अड़े कपिल मिश्रा- मैंने सच बोला

नई दिल्ली
शाहीन बाग को 'मिनी पाकिस्तान' और दिल्ली विधानसभा चुनाव को भारत और पाकिस्तान मुकाबला कहने वाले कपिल मिश्रा अपने बयानों से पीछे हटने को तैयार नहीं है। इस बीच, चुनाव आयोग ने ट्विटर से कपिल से ट्वीट को हटाने का आदेश दे दिया है। शुक्रवार को चुनाव आयोग का नोटिस मिलने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्होंने जो कहा सच कहा और वह उसपर टिके हैं। प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने के लिए कपिल मिश्रा ने दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया पर भी निशाना साधा।

कपिल मिश्रा ने कहा कि, 'मुझे चुनाव आयोग से नोटिस मिला है। मैं जवाब दूंगा। मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत बोला है। सच बोलना इस देश में कोई जुर्म नहीं है। मैंने सच बोला। अपने बयान पर अडिग हूं।'


चुनाव आयोग ने ट्वीट हटाने का दिया आदेश

इन सबके बीच चुनाव आयोग ने ट्विटर से बीजेपी उम्मीदवार कपिल का ट्वीट हटाने का आदेश दिया है। कपिल ने इस ट्वीट में दिल्ली चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान का चुनाव बताया था।

चुनाव: पाक वाले ट्वीट पर कपिल को नोटिस

कपिल की सफाई

शाहीन बाग की मिनी पाकिस्तान से तुलना करने वाले बयान पर कपिल मिश्रा ने सफाई दी कि सड़क पर कब्जा किया गया है। लोगों को स्कूल, ऑफिस, हॉस्पिटल नहीं जाने दिया जा रहा। जिस बेशर्मी के साथ मनीष सिसोदिया उस प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं मैं मानता हूं कि यह राजनीति से प्रेरित है।


क्या है मामला
गुरुवार को कपिल मिश्रा ने लिखा था, ‘आठ फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा। 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।’ इतना ही नहीं कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग (जहां सीएए का विरोध चल रहा) को ‘मिनी पाकिस्तान’ तक कह दिया था। वहीं बीजेपी के कुछ अन्य नेताओं ने शाहीन बाग को ‘शेम बाग’ कहा।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पाक ट्वीट पर अड़े कपिल मिश्रा- मैंने सच बोला