Friday, January 24, 2020

हरि नगरः विधायक ने AAP से वापस लिया इस्तीफा

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए टिकट काटे जाने से नाराज होकर आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ने के कुछ ही दिनों बाद, हरि नगर के निवर्तमान विधायक जगदीप सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह पर अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।

उन्होंने बताया, 'मैंने सोचा कि पार्टी के साथ रहना बेहतर है। आप नेतृत्व और मुख्यमंत्री ने मुझे पार्टी के साथ रहने की सलाह दी। इसलिए, मैंने सोचा कि हमने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा काम किया है इसलिए मुझे पार्टी से जुड़े रहना चाहिए।'

गौरतलब है कि सिंह ने टिकट काटे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पिछले हफ्ते आप छोड़ दी थी। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आने वाली राजकुमारी ढिल्लों को पार्टी ने इस विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। जगदीप के अलावा कुछ और मौजूदा विधायकों ने टिकट न मिलने से नाराज होकर या तो दूसरी पार्टी जॉइन कर ली है या निर्दलीय चुनाव में खड़े हो गए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हरि नगरः विधायक ने AAP से वापस लिया इस्तीफा