Friday, January 24, 2020

केजरी के मुकाबले 27 प्रत्याशी, दलों के नाम मजेदार

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर सबकी नजरें हैं। केजरीवाल ने जब इस सीट से नामांकन किया तो उस दिन 100 से ज्यादा उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने के लिए पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे। इनमें साधु-संतों से लेकर डीटीसी के ड्राइवर-कंडक्टर और सोशल ऐक्टिविस्ट ही नहीं स्टूडेंट्स, वकील और डॉक्टर भी शामिल थे। सबसे बड़ी तादाद उन लोगों की थी, जो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मुख्यमंत्री को चुनौती देने पर्चा भरने आए थे।

कुल 88 नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद 34 नामांकन पत्र मंजूर हुए। 54 लोगों के नामांकन पत्र अलग-अलग कारणों से रिजेक्ट हो गए। शुक्रवार को उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट आई तो नई दिल्ली सीट पर 28 उम्मीदवार रह गए हैं, जिनके बीच चुनाव में मुकाबला होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देने वालों में बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी जैसी राष्ट्रीय स्तर की पार्टियों के अलावा दर्जनभर से ज्यादा ऐसी पार्टियों के उम्मीदवार शामिल हैं, जिनके नाम लोगों ने शायद ही कभी सुने होंगे। इनमें से कई पार्टियों के नाम अपने आप में काफी रोचक हैं।

केजरीवाल के खिलाफ 'आप' कैंडिडेट!
आम आदमी पार्टी यानी 'आप' के उम्मीदवार के खिलाफ एक और 'आप' उम्मीदवार मैदान में है। यह 'आप' है अनजान आदमी पार्टी, जिसके उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह है। वह राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं। काम भी स्पोर्ट्स कोचिंग का ही करते हैं। सीएम के नामांकन वाले दिन आरओ दफ्तर पर हुए विरोध प्रदर्शन में अनजान आदमी पार्टी के लोग काली टोपी पहनकर आए थे। इस पार्टी में ज्यादातर वे लोग शामिल हैं, जो अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में शामिल रहे थे। नई दिल्ली के वोटरों को वोट देते वक्त इस बात का खास ध्यान रखना पड़ेगा कि वे कौन सी 'आप' को वोट देना चाहते हैं।

इन दलों के नाम शायद सुने होंगे?
इस सीट पर भारतीय लोकतांत्रिक पार्टी (गांधी-लोहियावादी), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर), पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), विजय भारत पार्टी, भारतीय सामाजिक न्याय पार्टी, राइट टु रीकॉल पार्टी, बहुजन द्रविड़ पार्टी, जन आवाज विकास पार्टी, विश्व शक्ति पार्टी, अहीर नैशनल पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) और राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं।

वहीं जनाधार नैशनल पार्टी, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी, मजदूर एकता पार्टी, युवा क्रांतिकारी पार्टी, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी, पूर्वांचल महापंचायत, टीपू सुल्तान पार्टी और हिंदुस्तान जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने भी नई दिल्ली से पर्चे दाखिल किए थे, लेकिन इन पार्टियों के उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए।

वेंकटेश्वर महास्वामी की कुल संपत्ति 9 रुपये
इनमें वेंकटेश्वर महास्वामी जी उर्फ दीपक भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी कुल संपत्ति 9 रुपये दिखाकर सुर्खियां बंटोरी थीं। उन्होंने तीन पार्टियों- हिंदुस्तान जनता पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा था, लेकिन उनके तीनों नामांकन रद्द हो गए।

70 सीटों की जंग के लिए मैदान में 668 प्रत्याशी
बता दें कि दिल्ली चुनाव में नाम वापस लेने का शुक्रवार को आखिरी दिन था। इस दिन कुल 30 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर 668 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में रह गए हैं। चुनाव आयोग के अफसरों के अनुसार 21 जनवरी को नामांकन भरने की अंतिम तारीख थी। इस दिन तक कुल 1528 लोगों ने नामांकन पत्र भरा था। 22 और 23 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच के बाद इसमें से 830 फॉर्म रिजेक्ट हो गए। इसके बाद 698 लोग ही चुनाव मैदान में बच गए थे। 24 जनवरी को नाम वापसी के अंतिम दिन 30 और प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। अब चुनाव मैदान में 668 उम्मीदवार रह गए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: केजरी के मुकाबले 27 प्रत्याशी, दलों के नाम मजेदार