Sunday, December 1, 2019

सिरसा ने औरंगजेब लेन के साइनेज पर पोती कालिख

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में मुगल शासक औरंगजेब के नाम से मौजूद लेन के साइनेज पर कालिख पोती गई है। दरअसल, यह कालिक अकाली दल के विधायक और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के सदस्यों ने पोती है जो इसका नाम बदलने की मांग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में मौजूद औरंगजेब रोड का नाम पहले ही बदलकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से कर दिया गया है, लेकिन लेन का नाम नहीं बदला गया है।

साइनेज पर कालिख पोतने वाले अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'औरंगजेब के जबरन धर्मपरिवर्तन के खिलाफ लड़ते हुए गुरु तेग बहादुर ने अपनी जान कुर्बान की थी। हम औरंगजेब का नाम सड़कों और किताबों में होने का विरोध करते हैं, वह हत्यारा था। औरंगजेब का नाम सड़कों पर देखने से हमारी भावनाएं आहत होती हैं।'



प्रदर्शन के दौरान अकाली दल के नेताओं ने हाथ में तख्तियां ले रखी थीं जिसमें लिखा था, 'औरंगजबे हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन करता था। वह लाखों हिंदुओं का कातिल है। उसके नाम पर सड़क करोड़ों हिंदुओं और सिखों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। औरंगजेब के नाम को सड़कों और देश की किताबों से बाहर किया जाए।'


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सिरसा ने औरंगजेब लेन के साइनेज पर पोती कालिख