Wednesday, November 20, 2019

पानी पर संग्राम: केजरीवाल से सवाल करते पोस्टर

नई दिल्ली
दिल्ली का पानी जहरीला है या नहीं, इसपर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पानी की जांच से पहले अब दिल्ली की सड़कों पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर देखे गए हैं। इसमें उनसे पानी से संबंधित सवाल पूछे गए हैं। ये पोस्टर लगाए किसने हैं, यह फिलहाल साफ नहीं है। केजरीवाल सरकार के खिलाफ पोस्टर आईटीओ पर देखे गए। पूछा गया है कि अगर दिल्ली का पानी साफ है तो पिछले चार सालों में डायरिया (दस्त) और हैजे के रोगी बढ़ क्यों गए हैं। पोस्टर में दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन यानी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा जा रहा है।

लिखा है, 'दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन को जवाब देना चाहिए कि अगर पानी साफ है तो पिछले चार सालों में डायरिया के 21,88,253 केस क्यों सामने आए।' आगे लिखा है, 'हॉस्पिटल्स में हैजे के 19,283 केस सामने आए। इस वक्त में ही पानी से संबंधित 36,426 शिकायतें सामने आईं।'


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पानी पर संग्राम: केजरीवाल से सवाल करते पोस्टर