Monday, November 18, 2019

तेज हवाएं पड़ गईं कमजोर, अब फिर बढ़ेगा प्रदूषण

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी प्रदूषण कम हुआ। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मौसम साफ हो गया है, अब दिल्ली को ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है। हालांकि, मौसम से जुड़ी एजेंसियों ने आगाह किया है कि जिन तेज हवाओं ने दिल्ली को राहत दी है, उसके दिन अब पूरे हुए। इस वजह से आगे प्रदूषण बढ़ सकता है। सफर और आईएमडी दोनों ने इसी तरह के अलर्ट जारी किए हैं।

सोमवार रात से ही हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ने लगी। 15-20 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं की तेजी मंगलवार को घटकर 4 किमी/घंटे रहने के आसार हैं। आशंका है कि मंगलवार से ही प्रदूषण का स्तर गंभीर होने के करीब पहुंच जाएगा। बुधवार को स्मॉग की मोटी परत भी दिखेगी। सोमवार को दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 215 रहा, जो रविवार से 1 कम था। वहीं मंगलवार को यह 204 पर है।

आपको बता दें कि 0-50 तक का AQI 'अच्छा' माना जाता है। 51-100 तक 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 201-300 'खराब', 301-400 'बहुत खराब' और इससे ऊपर गंभीर श्रेणी में आता है। 500 के ऊपर AQI गंभीर और आपतकाल स्थिति के लिए होता है।


पर्यावरण सचिव ने पंजाब, हरियाणा, यूपी के चीफ सेक्रेटरी के साथ हालात का जायजा लिया और कहा कि नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तेज होगी। पंजाब, हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़े हैं।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: तेज हवाएं पड़ गईं कमजोर, अब फिर बढ़ेगा प्रदूषण